scriptराजस्थान के 12 हजार राजस्वकर्मी 14 जून से अनिश्चितकालीन अवकाश पर | Rajasthan's 12 thousand revenue workers on indefinite leave from June 14 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 12 हजार राजस्वकर्मी 14 जून से अनिश्चितकालीन अवकाश पर

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर आज से प्रदेशभर के राजस्वकर्मी अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर चले गए हैं। राजस्वकर्मियों में पटवारी, गिरदावर, कानूनगो, सब रजिस्ट्रार नायब तहसीलदार और तहसीलदार शामिल हैं।

जयपुरJun 14, 2017 / 02:41 pm

rajesh walia

strike

strike

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर आज से प्रदेशभर के राजस्वकर्मी अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर चले गए हैं। राजस्वकर्मियों में पटवारी, गिरदावर, कानूनगो, सब रजिस्ट्रार नायब तहसीलदार और तहसीलदार शामिल हैं।



राजस्वकर्मियों का अरोप है की सरकार और राजस्व कर्मियों के बीच वेतन बढ़ाने, पदोन्नति करने का जो समझौत हुआ है उस पर सरकार ने अलम नहीं किया है। प्रदेश भर में 12 हजार से ज्यादा राजस्व कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकार की ओर से चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा वितरण अभियान को बड़ा झटका लगा है।





राजस्थान कानूनगो संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीडी वशिष्ठ ने बताया कि सरकार और राजस्व कर्मियों के बीच समझौता हुआ था। इसके तहत राजस्व सेवा के सभी संवर्गों में वेतन बढ़ाने और समय पर पदोन्नति देने को लेकर सरकार से वार्ता हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने ही किए गए समझौते से मुकर गई, जिससे राजस्वकर्मियों में आक्रोष हैं।




जब तक सरकार राजस्वकर्मियों की मांगें नहीं मानती, तब तक प्रदेश भर के राजस्वकर्मी अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर रहेंगे। उधर राजस्वकर्मियों के अवकाश पर चले जाने के कारण सरकार के राजस्व लोक अदालत व न्याय आपके द्वार कार्यक्रम और पटटा वितरण अभियान को भी झटका लगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो