जनता कॉलोनी से निकलेगी रथयात्रा
हिन्दू उत्सव समिति द्वारा 10 अप्रैल शाम 6 बजे से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर जनता कॉलोनी से श्रीराम रथ यात्रा निकाली जाएगी। भगवान श्रीराम का भव्य रथ रामभक्तों द्वारा खींचा जाएगा, जिसमें श्रीराम दरबार विराजमान रहेगा, जो कि सभी के क्षेत्रों से होता हुआ निकलेगा। समिति ने सभी रामभक्तों से श्रीराम नवमी के दिन घरों के द्वारों को तोरण से सजाने एवं द्वार पर दीपक जलाने, रंगोली डालने, भगवा ध्वज लगाने की अपील की है। श्रीराम रथ यात्रा जनता कॉलोनी से प्रारंभ होगर श्री संतोषी माता मंदिर चार फाटक पर पूजन एवं आरती के साथ समापन होगा।
हिन्दू उत्सव समिति द्वारा 10 अप्रैल शाम 6 बजे से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर जनता कॉलोनी से श्रीराम रथ यात्रा निकाली जाएगी। भगवान श्रीराम का भव्य रथ रामभक्तों द्वारा खींचा जाएगा, जिसमें श्रीराम दरबार विराजमान रहेगा, जो कि सभी के क्षेत्रों से होता हुआ निकलेगा। समिति ने सभी रामभक्तों से श्रीराम नवमी के दिन घरों के द्वारों को तोरण से सजाने एवं द्वार पर दीपक जलाने, रंगोली डालने, भगवा ध्वज लगाने की अपील की है। श्रीराम रथ यात्रा जनता कॉलोनी से प्रारंभ होगर श्री संतोषी माता मंदिर चार फाटक पर पूजन एवं आरती के साथ समापन होगा।