scriptरैंकिंग: इन योजनाओं में शहर से पीछे हो गए महानगर | Ranking: Metros lagged behind the city in these schemes | Patrika News

रैंकिंग: इन योजनाओं में शहर से पीछे हो गए महानगर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 11, 2019 12:23:38 pm

Submitted by:

manohar soni

प्रदेश के 16 नगर निगम के बीच योजनाओं के क्रियान्वयन में मिले 66.34 प्रतिशत अंक
 

रैंकिंग: इन योजनाओं में शहर से पीछे हो गए महानगर

रैंकिंग: इन योजनाओं में शहर से पीछे हो गए महानगर

छिंदवाड़ा.स्वच्छ भारत मिशन,पीएम आवास,आजीविका समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में छिंदवाड़ा नगर निगम ने इंदौर,भोपाल जैसे महानगरों को पीछे छोड़ दिया है। ओवर ऑल रैंकिंग में निगम को 66.34 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान मिला है। गुरुवार को नगरीय प्रशासन विभाग की वीडियो कान्फ्रेंस में भोपाल के अधिकारियों ने इसकी रैंकिंग को उजागर किया। प्रदेश के 16 नगर निगमों के कामकाज और योजनाओं की प्रगति का सौ अंक से निर्धारण किया गया है। इस बार की रैंकिंग में छिंदवाड़ा के बाद दूसरे स्थान पर सागर और तृतीय स्थान पर खंडवा रहा। इसके बाद सिंगरौली, बुरहानपुर, मुरैना,रतलाम,इंदौर,भोपाल,रीवा,उज्जैन,देवास,सतना,ग्वालियर,कटनी और जबलपुर का नंबर रहा। निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम के प्रयासों का नतीजा है।

ओवर ऑल रैंकिं ग में निगम को मिले अंक
योजनाएं निर्धारित अंक मिले अंक रैंक
स्वच्छ भारत मिशन 40 27.33 6
सीएम/पीएम आवास 20 16.64 1
आजीविका मिशन 10 7.29 4
अमृत योजना 10 6.48 2
स्मार्ट सिटी 10 … ..
अन्य 10 1.95 8
कुल 100 66.34 1
….

ट्रेंडिंग वीडियो