scriptबीमार हालत में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू | Rare owl | Patrika News

बीमार हालत में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 20, 2019 05:33:30 pm

शहर के गायत्री कॉलोनी में रहने वाले एस चौरासे के मकान के ऊपर दुर्लभ प्रजाति का उल्लू वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

Rare owl

Rare owl

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . शहर के गायत्री कॉलोनी में रहने वाले एस चौरासे के मकान के ऊपर दुर्लभ प्रजाति का उल्लू वन विभाग की टीम ने पकड़ा। यह उल्लू जंगलों में पाया जाता है और आसमान में बहुत ऊंचा उड़ता है परंतु यह मकान की छत पर काफी देर तक बैठा रहा।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उल्लू बिमार हो गया था इसलिए वह उड़ नहीं पा रहा था। उसे पकडक़र देखरेख की जा रही
है जिसके बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
श्वान ने किसान को काटा
अमरवाड़ा . ग्राम जमुनिया भूरा निवासी कृषक लक्ष्मण सूर्यवंशी रविवार की सुबह 8 बजे ग्राम महोली के सुखलाल के घर मजदूरी लेने गए थे तभी घर के बाहर उसको पालतू श्वान ने दाहिने पैर पर काट लिया। जिससे खून निकल और लक्ष्मण घायल हो गया। कृषक ने एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाया और झाड़ फंूक कराने की बात कही। उन्होंने सुखराम से इलाज की राशि की मांग की क्योंकि श्वान पालतू है। मदद देने से मना करने पर लक्ष्मण ने सोमवार को अमरवाड़ा वाड़ा थाने में रिपोर्ट कराई जिस पर भादवि की धारा में मामला पंजीबद्ध कर प्रधान आरक्षक हरगोविंद प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो