scriptगिरजाघरों में प्रभु के संदेश का वाचन | Readings of the Lord's message in the churches | Patrika News

गिरजाघरों में प्रभु के संदेश का वाचन

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 20, 2019 05:12:30 pm

Submitted by:

sunil lakhera

विशेष प्रार्थनाएं और संदेश

Readings of the Lord's message in the churches

गिरजाघरों में प्रभु के संदेश का वाचन

परासिया. शुक्रवार को गुड फ्राईडे पर क्षेत्र के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा और प्रभु के संदेश का वाचन किया गया। प्रभु के लिए स्वयं को कैसे तैयार करें इस विषय पर संदेश दिया गया।
इसके पहले गुरुवार को ईएलसी चर्च मंगली बाजार में रीना हेलार्ड ने शाम 6.30 बजे से रात 8 बजे तक मसीह अनुन्यायियों को संदेश सुनाया। शुक्रवार को ईएलसी चर्च मंगली बाजार परासिया, मसीह मंदिर ईडीसी परासिया, ईएलसी चर्च बडक़ुही, माता मरियम चर्च बडक़ुही और पंतिकोसटल चर्च इकलहरा में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष प्रार्थनाएं और संदेश को बताया गया। एलसदाई यूथ ग्रुप चांदामेटा द्वारा ईएलसी चर्च परासिया में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मसीह समाज के महिला-पुरूष शामिल हुए। संदेश में बताया कि गुडफ्राईडे प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर समस्त मानव जाति के उद्धार के लिए बलिदान होने की याद में मनाया जाता है। उनके इस बलिदान के पूर्व लगभग 750 वर्ष पहले भविष्य वक्ता ने यीशु के जन्म और बलिदान की भविष्यवाणी किया था। पवित्र बाइबल में प्रभु यीशु के क्रूस पर मरने और मरकर जीवित होने की घटना ने संसार को दो तारीखों बीसी अर्थात ईसा पूर्व और एसी अर्थात ईसा बाद में बांटा है। वक्ताओं द्वारा चर्च में प्रभु यीशु द्वारा कू्रस से कहे संदेशों का वाचन करते हुए यीशु के सभी सात वचनों पर मनन-चिंतन किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो