scriptस्कूल के बच्चों ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ, आप भी बनें सजग | Realization Program : The children took a tour in the forest | Patrika News

स्कूल के बच्चों ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ, आप भी बनें सजग

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 18, 2020 12:17:20 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

सांगाखेड़ा में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

Realization Program : The children took a tour in the forest

Realization Program : The children took a tour in the forest

छिंदवाड़ा/ हम ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेते हैं कि वन एवं वन्यप्राणियों के साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। अपने घर खेत में पौधे लगाकर उसे संरक्षित कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। वन व वन्य प्राणियों के साथ पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और अन्य लोगों को भी रोकेंगे। इसके साथ ही अपने घर, गांव नगर को स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान देते हुए प्लॉस्टिक के उपयोग में कमी लाने का वचन देते हैं। ये नजारा था महादेव पर्वत श्रेणी मे बसे सांगाखेड़ा का जहां वन परिक्षेत्र मे अनुभूति कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के शपथ लेते समय दिखाई दिया। सांगाखेड़ा वन परिक्षेत्र मे कुकरपानी में के बाद दूसरी बार सांगाखेड़ा के बालक छात्रावास प्रांगण मे हुआ।
देश की भावी पीढ़ी में वन वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण प्रशिक्षण के महत्व और जागरुकता के लिए मप्र शासन, वन विभाग व मप्र इको टूरिज्म विकास बोर्ड के अभिनव प्रयास के तहत स्कूली विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरुकता अभियान कार्यक्रम अनुभूति 2019 चतुर्थ वर्ष का आयोजन सांगाखेड़ा वन परिक्षेत्र मे हुआ।
प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाईस्कूल के बच्चों ने वन भ्रमण के साथ वन्यप्राणी संरक्षण को भी देखा। इस भ्रमण के दौरान रेंज के डिप्टी रेंजर झलकन शाह उइके, हरिओम साहू, राजकमल कुमरे वनरक्षक श्याम कुमार अहाके, पवन कुमरे, आशीष सूर्यवंशी, धीरेंद्र पांडे, दिनेश सनोडिया, सौरभ सिंह नवरेती, महेश बटके, विनोद साहू, राकेश धुर्वे राजेश यादव व स्वास्थ अमला भी मौजूद रहा।
बालक छात्रावास प्रांगण में स्वास्थ शिविर में डॉ कुलदीप भावरकर, लेखराम उइके, सतीश डेहरिया की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने वन भ्रमण के दौरान पक्षियों को देखने के साथ जंगल के औषधीय पौधों के बारे में जानकारी चाही। इस दौरान चित्रकला में राजीव कायदा, भागवत, द्वारका, दीपिका, दमरू रामप्रसाद। निबंध में मिथुन राजभोपा, हरबन शीलू, विश्राम भारती को पुरस्कृत किया।
ये रहे मौजूद

मास्टर ट्रेनर्स सेवानिवृत्त एसडीओ रविंद्र जेपी शिवहरे, गुंजन शुक्ला, एसडीओ राजेंद्र सिंह चौहान, सांगाखेडा रेंजर जगदीश प्रसाद रघुवंशी, डॉ कुलदीप भावरकर संकुल प्राचार्य नोखेलाल चौरसिया, छात्रावास अधीक्षक राजेंद्र परतेती, शिक्षक नरेंद्र साहू शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो