script

51 वाहनों से वसूले 29,750 रुपए

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 11, 2018 05:54:24 pm

पुलिस नगर की बिगडैल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर में लगातार चालानी कार्यवाहीं की जा रही हैं।

Recovery from 51 vehicles

Recovery from 51 vehicles

जुन्नारदेव . आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग और चालानी कार्रवाई की। पुलिस नगर की बिगडैल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर में लगातार चालानी कार्यवाहीं की जा रही हैं। इसी कड़ी में थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के मार्गदर्शन में शुक्रवार को नगर के चर्च चौराहा में चालानी कार्यवाहीं करते हुए 51 दुपहिया और चौपहिया वाहनों से कुल 29750 रुपए वसूले गए।
इस दौरान पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों सहित बिना लायसेंस, बिना बीमा सहित बिना हेलमेट वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई के दौरान थाना के एसआई बढ़ोनिया, आरक्षक कमलेश सत्यार्थी सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
पुलिस ने की वाहनों की चैकिंग

सारंगबिहरी. ग्राम सिमरिया के समीप प्रशासन और पुलिस ने चौकी बनाकर आने-जाने वाहनों की चैकिंग कर तलाशी ली। वहीं बिना नंबर के वाहनों पर पूछताछ की जा रही हैं एवं समझाइश दी जा रही है। शनिवार को उमरानाला चौकी प्रभारी जीआर चन्द्रवंशी, एसआर बघेल, करण रघुवंशी और कोटवार की उपस्थिति में ग्राम सिमरिया मार्ग पर चैकिंग की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो