scriptनिशुल्क शिक्षा पर पालकों की घट रही रुचि, जानें वजह | Reduced interest on free education | Patrika News

निशुल्क शिक्षा पर पालकों की घट रही रुचि, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: May 18, 2019 02:32:26 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

पंद्रह दिनों में आधी सीटों के लिए भी नहीं हो सके आवेदन
 

RTE, child rights, education, poor class, private school, admission, latest Hindi news

education must for children said maulana Kari Atahar

छिंदवाड़ा. निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में पालकों की रुचि लगातार घटती जा रही है। इसकी वजह विभागीय जटिल प्रणाली तथा प्रचार-प्रसार का अभाव बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हुई आरटीइ प्रक्रिया के बीतने को करीब 15 दिन हो गए है।
इसके बावजूद जिले में संचालित 569 निजी स्कूलों पर आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों के लिए आधे से भी कम ऑनलाइन आवेदन किए गए है। कुछ विकासखंडों में तो दहाई का अंक भी पार नहीं हुआ है। इधर विभागीय अधिकारी लोकसभा निर्वाचन 2019 के कारण शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में स्वयं को असक्षम बता रहे है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने आरटीइ के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को निजी स्कूलों में पढऩे निशुल्क योजना बनाई है। इसके लिए हितग्राहियों से 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है तथा दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने पर लॉटरी सिस्टम से सीटों का आवंटन किया जाना है। साथ ही समस्या आने पर स्थानीय जनपद या जिला शिक्षा केंद्र से सम्पर्क किया जा सकता है।
यह है प्रवेश की पात्रता

वंचित एवं कमजोर वर्ग के 3 से 7 आयु वर्ग के बच्चे अपने ग्राम, वार्ड के स्कूल अथवा पड़ोस या विस्तारित पड़ोस के स्कूलों में कक्षा पहली, केजी, नर्सरी में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। नर्सरी, केजी-1, केजी-2 के लिए आयु 3 से 5 तथा कक्षा पहली के लिए 5 से 7 वर्ष निर्धारित की गई है। हितग्राही आवेदकों के पास बीपीएल कार्ड, अंत्योदय कार्ड, एसी-एसटी प्रमाण-पत्र, विमुक्त जाति, वनभूमि पट्टाधारी, निशुक्त बच्चे, एचआइवी ग्रस्त अथवा अनाथ प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
फैक्ट फाइल – ब्लाकस्तर पर आरटीइ की स्थिति –


ब्लाक निजी स्कूल आरक्षित सीट आवेदन प्रतिशत

1. छिंदवाड़ा 154 1953 722 37
2. सौंसर 48 726 268 37

3. पांढुर्ना 45 804 291 36
4. परासिया 70 1099 394 36
5. अमरवाड़ा 35 611 169 28
6. जुन्नारदेव 39 620 139 22

7. चौरई 63 886 147 17
8. हर्रई 15 217 33 15

9. बिछुआ 23 426 39 09
10. तामिया 11 126 11 09
11. मोहखेड़ 66 730 60 08

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो