scriptRelief: पीओएस के नए वर्जन से हजारों लोगों को मिली राशन | Relief: thousands of people get ration due to new version of POS | Patrika News
छिंदवाड़ा

Relief: पीओएस के नए वर्जन से हजारों लोगों को मिली राशन

Relief: राशन दुकानों में सौ से ज्यादा पीओएस मशीनों में डाला नया वर्जन, वितरण शुरू, खाद्य आपूर्ति विभाग भोपाल से जल्द पहुंचाएगा नई मशीनें

छिंदवाड़ाOct 15, 2019 / 11:05 am

prabha shankar

Two lakh families did not get ration due to new machine

Two lakh families did not get ration due to new machine

छिंदवाड़ा/ पिछले दो माह से राशन दुकानों में पीओएस मशीनों से राशन वितरण में आ रही परेशानी को देखते हुए भोपाल के इंजीनियर छिंदवाड़ा पहुंचे और 103 मशीनों में वितरण प्रोग्रामिंग का नया वर्जन अपलोड किया। इससे शहर समेत आसपास की दुकानों में राशन का वितरण शुरू हो गया। खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक जिले की 650 राशन दुकानों के लिए भोपाल से नई पीओएस मशीनों को भेजा जा रहा है। इससे राशन वितरण का संचालन सुगम हो जाएगा। फिलहाल ज्यादातर स्थानों पर मशीनें खराब होने या फिर कवरेज न मिलने की वजह से राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। मजबूरी में उन्हें रजिस्टर की पुरानी पद्धति से अनाज और मिट्टी तेल समेत अन्य सामग्री देनी पड़ रही है।
सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि भोपाल के इंजीनियरों ने सौ से ज्यादा मशीनों में नया वर्जन अपलोड कर राशन वितरण शुरू कराया है। नई मशीनें भी जल्द पहुंच रहीं हैं। इससे राशन वितरण व्यवस्थित हो जाएगा।

Home / Chhindwara / Relief: पीओएस के नए वर्जन से हजारों लोगों को मिली राशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो