scriptबीएसडब्ल्यू विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत | Relief to BSW students | Patrika News

बीएसडब्ल्यू विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 14, 2019 01:17:32 am

Submitted by:

prabha shankar

फिर से शुरू होंगी चार माह से बंद बीएसडब्ल्यू की कक्षाएं

Relief to BSW students

Relief to BSW students

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू कोर्स की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। ये कक्षाएं जनवरी मेें बंद हो गईं थीं। राज्य शासन के इस निर्णय के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। यह जरूर होगा कि इन कक्षाओं को लेने वाले मेंटर्स अब दिखाई नहीं देंगे बल्कि उनके स्थान पर कॉलेज के अतिथि विद्वान नजर आएंगे।
महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना से संबंद्ध ये कक्षाएं विगत चार वर्ष से संचालित थीं। इस पाठ्यक्रम में कक्षा 12वीं के बाद स्कूल छोड़ चुके छात्रों को उच्च शिक्षा के माध्यम से जोडकऱ उनकी क्षमताओं को विकसित करने के साथ ही समाज की मुख्य धारा से जोडऩा शामिल था।
इस शैक्षणिक सत्र 2018-19 में इस कोर्स की 17 कक्षाएं ही हो पाईं थीं कि जनवरी में इसे अचानक बंद कर दिया गया। इससे जिले के 11 विकासखंडों के 13सौ छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया। इसके साथ जिले के 66 मेंटर्स को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। छात्रों के भविष्य को अधर में देखते हुए समाजसेवी श्यामल राव और छात्रों ने लगातार शासन स्तर पर प्रयास किए और एक दर्जन से अधिक ज्ञापन भी सौंपे। इसका नतीजा है कि उच्च शिक्षा विभाग ने चार माह से बंद कक्षाओं को दोबारा शुरू करने के आदेश जारी किया। इस आदेश में अब तक कक्षा लेते आ रहे मेंटर्स के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। शासन द्वारा इन कक्षाओं का जिम्मा कॉलेज के अतिथि विद्वानों को सौंप दिया गया है। ये कोर्स शासकीय कॉलेज बिछुआ, हर्रई, जुन्नारदेव, तामिया, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, परासिया और सौंसर में संचालित होंगे।
अतिथि विद्वानों को मिलेंगे 500 रुपए प्रति कक्षा नहीं होंगे नए प्रवेश
बीएसडब्ल्यू कक्षा में नवीन विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस शैक्षणिक सत्र के अंत में वर्तमान में प्रथम वर्ष के छात्रों को सर्टिफि केट और द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत छात्रों को डिप्लोमा कोर्स का विकल्प प्रदान किया जाएगा। संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में संबंधित विश्वविद्यालय ही आदेश जारी करेगा। वर्ष 2019-20 और 20-21 के कोर्स के लिए बजट का प्रावधान उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

नहीं होंगे नए प्रवेश
बीएसडब्ल्यू कक्षा में नवीन विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस शैक्षणिक सत्र के अंत में वर्तमान में प्रथम वर्ष के छात्रों को सर्टिफि केट और द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत छात्रों को डिप्लोमा कोर्स का विकल्प प्रदान किया जाएगा। संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में संबंधित विश्वविद्यालय ही आदेश जारी करेगा। वर्ष 2019-20 और 20-21 के कोर्स के लिए बजट का प्रावधान उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

मेंटर्स को अब भी आर्थिक नुकसान
बीएसडब्ल्यू कोर्स का संचालन जिले के 11 विकासखंडों में 66 मेंटर्स द्वारा किया जा रहा था, जिन्हें पिछले शैक्षणिक सत्र तक छह हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता था। इस शैक्षणिक सत्र में मेंटर्स को जुलाई से जनवरी तक कक्षाओं की मानदेय राशि का भुगतान नहीं हो पाया। जनवरी में कक्षाएं बंद होने से मामला लटक गया। अब शासन के निर्णय से इस कोर्स से मेंटर्स की भूमिका ही समाप्त कर दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो