छिंदवाड़ा

Remembered Contribution : समाजवाद के प्रणेता डॉक्टर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई

डॉ. लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं

छिंदवाड़ाOct 13, 2019 / 11:54 am

Rajendra Sharma

death anniversary of Dr. Ram Manohar Lohia

छिंदवाड़ा/ हिंद मजदूर किसान पंचायत के साथियों ने प्रखर समाजवादी एवं समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर हिंद मजदूर किसान पंचायत मध्य प्रदेश के महासचिव डीके प्रजापति ने कहा कि डॉक्टर लोहिया समाजवाद के प्रणेता थे और हिंदुस्तान की आजादी में गांधीजी के बाद डॉक्टर लोहिया का भी बड़ा योगदान है। डॉ. लोहिया ने राजनीतिक दलों की कार्यप्रणाली पर उस दौर में कटाक्ष टिप्पणी करते हुए जनता को उनके अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा था कि जिंदा कोमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं। साथ ही डॉ. लोहिया ने लोगों को मौजूदा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सडक़ों पर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए यह भी कहा था कि यदि सडक़ें सूनी हो जाएंगी तो यह संसद आवारा हो जाएगी। डॉ. लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और वर्तमान दौर में तो लोहिया के आदर्श और विचार जीवंत हो उठे हैं जिनकी वर्तमान परिपेक्ष में अब पहले से अधिक आवश्यकता है।

Home / Chhindwara / Remembered Contribution : समाजवाद के प्रणेता डॉक्टर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.