छिंदवाड़ा

कन्हान क्षेत्र में सिंचाई के लिए जलाशय की जरूरत

कन्हान क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को जलाशय के अभाव में खेती -सिंचाई के लिए समस्याओं से जूझना पड़ता है।

छिंदवाड़ाJul 29, 2021 / 12:03 pm

Rahul sharma

ratlam dholawad dam news

छिन्दवाड़ा/ सौंसर. कन्हान क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को जलाशय के अभाव में खेती -सिंचाई के लिए समस्याओं से जूझना पड़ता है। किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला भाजपा उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अधिकारी एसएस मोकासदार से जलाशय निर्माण की डीपीआर बनाकर शासन को भेजे जाने की मांग की। मांग पत्र में बताया जलाशय निर्माण से उटेकाटा, परतापुर,घोटी, देवी, बिछुआ ,बग्गू, रंगारी,वैरागढ़, सवरनी, रामाकोना के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। कार्यपालन यंत्री ने डीपीआर बनाकर शासन को भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े,महामंत्री प्रीतम राउत विशेष आमंत्रित सदस्य लाभेश भूतड़ा उपस्थित थे।जुनेवानी फि ल्टर प्लांट की सफाई :पांढुर्ना नगर पालिका के जल विभाग ने बुधवार को जुनेवानी फि ल्टर प्लांट के सीएफ एल टैंक की सफाई कराई। इससे पहले शहर की सभी टंकियों को पानी से भरकर रखा गया। फि ल्टर प्लांट की सफाई में आठ घण्टे लगे। टैंक की साल में जनवरी व जुलाई माह में सफाई की जाती है। जल विभाग के अनुसार जलाशय से आने वाले पानी को टैंक में ऐलम डालकर स्वच्छ किया जाता है। ऐलम टैंक में जम जाता है जिसे साल में दो बार साफ किया जाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.