छिंदवाड़ा

आपसी सहमति से मामलों का निराकरण

नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से कई प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया।

छिंदवाड़ाDec 15, 2019 / 05:28 pm

SACHIN NARNAWRE

आपसी सहमति से मामलों का निराकरण

परासिया. नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से कई प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। जानकारी अनुसार व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 न्यायालय के कुल 51 प्रकरण को निराकृत किया गया जिसमें किया गया जिसमें दांडित मामले 15, सिविल 7, चेक बाउंस 15, और वैवाहिक प्रकरण 15 शामिल है।
इसी तरह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के न्यायालय में कुल 14 प्रकरणों में पक्षकारों के बीच सहमति बनी जिसमें चेक बाउंस के 8, वैवाहिक 5 सिविल का एक प्रकरण शामिल है। जलकर एवं बैंक रिकवरी के 52 मामलों का निपटारा किया गया। एसडीएम कोर्ट के 228 मामलों में 193 का निराकरण किया गया। तहसीलदार परासिया के 213 मामलों में 147, तहसीलदार न्यायालय उमरेठ के 82 में 69 प्रकरणों को निराकृत किया गया।
अमरवाड़ा . अमरवाड़ा सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ अपर सत्र न्यायाधीश निशा विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश अजय नील करोटिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी संध्या मरावी एवं पलक राय अपर लोक अभियोजक नितिन तिवारी तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा, मनोज सराठे देवेंद्र जैन, नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा सहित भारत संचार निगम लिमिटेड, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक नगर पालिका अमरवाड़ा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर पुलिस परामर्श केंद्र अमरवाड़ा में 9 प्रकरण प्रस्तुत हुए 5 प्रकरण में समझौता हुआ। अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरवाड़ा अजय नील करोठिया की खंडपीठ में 7 मोटर दावा प्रकरणों में रुपए 10 लाख 75 हजार अवार्ड पारित किया गया तथा एक क्रिमिनल एवं एक सिविल अपील का निराकरण किया गया। साथ कई प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Home / Chhindwara / आपसी सहमति से मामलों का निराकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.