scriptपौधे रोपकर संरक्षण का लिया संकल्प | Resolve protection by planting plants | Patrika News

पौधे रोपकर संरक्षण का लिया संकल्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 17, 2019 04:52:34 pm

Submitted by:

sunil lakhera

विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण

Resolve protection by planting plants

पौधे रोपकर संरक्षण का लिया संकल्प

बिछुआ . शासकीय महाविद्यालय में शासन की मंशा एवं वर्तमान समय की आवश्यकता अनुरूप पौधरोपण और उसका संरक्षण करने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर व उसके आस-पास विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों में पीपल के पौधे की संख्या अधिक रही। प्राचार्य डॉ. आरपी यादव, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा तिवारी, आईक्यूएसी सहसंयोजक मनीष कुमार ठाकुर नोडल अधिकारी फरहत हक़ की उपस्थिति में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने एक दिन पूर्व तैयार गए गड्ढ़ों में पौधरोपण किया एवं इनके संरक्षण का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि पौधों को छिन्दवाडा सहित बिछुआ के आस-पास की नर्सरी से महाविद्यालय के प्राध्यापक अजीत सिंह गौतम, डॉ. सुरेखा तेलकर, डॉ. नोखेलाल साहू, सायमा सरदेशमुख, फरहत मंसूरी ने संकलन में योगदान दिया।
महाविद्यालय में किया पौधरोपण- प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय महाविद्यालय सौंसर में मंगलवार को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुमन बरवा सहित समस्त स्टाफ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं जिसमें संजय पराडक़र, जितेश, बोकड़े, अतुल लांजेवार, तुषार जूनघरे, आरती मानेकर, वैष्णवी मानेकर आदि उपस्थित थे।
बच्चों के जन्मदिन पर पौधरोपण- चांदामेटा वार्ड नं 5 में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया। जिसके बाद बच्चों की माताओं ने पौधारोपण किया । जिसमें वार्ड नं 5 से विधि सोलंकी माता रिंकी पिता रीतेश एवं वार्ड नं 13 से महिमा माता राधा यदुवंशी का जन्मदिन केक काटकर तिलक आरती कर मनाया गया। बच्चों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पीपल का पौधा लगाया गया। माताओं को बताया गया कि पीपल का पेड़ चौबीस घंटे ऑक्सीजन देता है। कार्यक्रम में वार्ड नं 5 की कार्यकर्ता बबीता भारती, सहायक दुर्गा प्रजापति, वार्ड नं 13 से मीना सिद्दीकी, माया पवार, राधा रावतेल, विमला रावतेल, मेहरुन्निसा सहित वार्ड की महिलाएं उपस्थित रहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो