scriptपर्यावरण की रक्षा का ले रहे संकल्प | Resolving to protect the environment | Patrika News

पर्यावरण की रक्षा का ले रहे संकल्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 26, 2019 06:16:33 pm

सूखी धरती करे पुकार, पौधों से करो शृंगार

patrika

पर्यावरण की रक्षा का ले रहे संकल्प

रामाकोना. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के हरीतिमा इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
प्राचार्य एएच खान के निर्देशन एवं शाला के हरीतिमा इको क्लब प्रभारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण के लिए पौधारोपण किया। साथ ही रोपे गये पौधों को तार की जाली एवं ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षित किया। साथ ही पौधे से वृक्ष बनने तक की संपूर्ण जवाबदेही संकल्प के माध्यम से ली ।
पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एपको भोपाल के तत्वाधान में संचालित हरीतिमा इको क्लब सदैव अपने नवीन प्रयोगों के लिए जानी जाती है।इसी तारतम्य में इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष जामुन ,आम आदि फलो के बीजों से जिन पौधों का निर्माण किया था, उन्हीं पौधों का आज पौधारोपण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे जैसे- वृक्ष है तो जल है, जल है तो कल है, प्रकृति के दुश्मन तीन,पाउच, पन्नी पॉलीथिन, सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार के लगाए।
इनका रहा सहयोग- कार्यक्रम में रोहित धुर्वे अभिषेक यादव आदिल शेख, राजा मलिक ,विधान धुर्वे, जीशान मंसूरी हिमांशु गुुर्वे, भूषण लाइबरे, स्नेहल चेडगे, अश्विनी वाठ, महिमा पेेठे, आंचल बोडखे, कोमल बााविसटाले, चेतना झडाने,महक शेख, खुशी नागदौने, निहारिका सूर्यवंशी, रुखसार शाह, गुलनाज कुरेशी, सीमा खंडाईत, सरोज घोटेकर, सपना मौलिक, दीपाली बागड़े, रुखसार शाह ,दीक्षा रुंघे, रितु तिवारी ,सना बक्षी, अस्मिता सोनेकर , सुरभि यादव ,चेतना भोयर,अश्विनी भास्कौरे, फिजा अंसारी ,फिरोजा मंसूरी इत्यादि ने भाग लिया।छात्रों ने किया पौधरोपण
बिछुआ. बिछुआ विकासखण्ड ग्राम बड़ोसा स्थित शासकीय हायरसेकंडरी विधालय में गुरुवार को विद्यालय में बीइओ केके पाटिल के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शाला प्रागंण में बीस फलदार,पौधों रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य रमेश मसराम, बीके मालवीय, आरयू उपासे, शेषराव चरड़े, एम सी मोहर, सुनील चेडग़ें, छात्र अब्दुल रजाक, दीवान, प्रफुल मेंडके, करिश्मा धुनड़े व विद्यालय कर्मियों का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो