script

कोरोना काल में सेवाएं देने वाली महिलाओं का सम्मान

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 22, 2021 05:54:21 pm

Submitted by:

Rahul sharma

करमोहनीबंधी में रविवार को आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे के निवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने कोरोना काल में जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी। महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिए गए। स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायता समूह की महिलाएं व समाज सेविकाओं का सम्मान किया गया।

honour.jpg

Respect for women who served during the Corona period

छिन्दवाड़ा/करमोहनीबंधी .करमोहनीबंधी में रविवार को आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे के निवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने कोरोना काल में जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी। महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिए गए। स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायता समूह की महिलाएं व समाज सेविकाओं का सम्मान किया गया समारोह में गुरूचरण खरे, विधायक सुनील उईके, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष विनायिका खरे, सोनिया सलूजा, प्रीति सूर्यवंशी, अनिता फलके लक्ष्मीराजभोपा एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। छिंदवाड़ा में मेहरा डेहरिया समाज भवन के उद्घाटन अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया के साथ अमरवाड़ा के ब्रह्मानंद डेहरिया एवं हर्रई के देवचंद डेहरिया को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मानित किया। इनका सम्मान समाज सेवा के लिए किया गया। समाज जनों ने प्रसन्नता जताई।शासकीय माध्यमिक शाला हिवरासेनडवार की छात्रा गौरी पिता ज्ञानेश्वर कोकोडे का मेरिट कम मीन्स में चयन हुआ है। यह परीक्षा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें विकासखंड से 41 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन सभी को कक्षा 9 से 12 वीं तक हर साल 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी। मेरिट कम मीन्स में चयन पर विद्यालयों में हर्ष का वातवरण है। छात्रा गौरी ने सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो