छिंदवाड़ा

मानसिक रोग से पीडि़त का भी सम्मान करें

मानसिक रोग से पीडि़त व्यक्ति के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखने और सम्मान देने का आव्हान कर रहे।

छिंदवाड़ाOct 27, 2018 / 06:23 pm

Sanjay Kumar Dandale

mental illness

सौंसर. ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
संस्था प्रमुख श्यामराव धवले ने बताया, 80 गांवों में कार्यक्रम जारी है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मानसिक रोग से पीडि़त व्यक्ति के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखने और सम्मान देने का आव्हान कर रहे। बता रहे हंै कि, उचित उपचार से मानसिक रोग से पीडि़त व्यक्ति स्वस्थ हो सकता हैं। मोहगांव, पिपला नारायणवार, लोधीखेड़ा, रामाकोना, बोरगांव सेक्टर के 60 गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। मानसिक रोगी एवं परिवार वालो को मनोचिकित्सीय उपचार लेने प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। तनाव से मुक्त रहने की सलाह देकर पीडि़त को उपचार हेतु जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र भेजने का आह्वान किया जा रहा। यहां हर मंगलवार को उपचार किया जाता हैं। अभियान में प्रकाश गौरखेड़े, राहुल यमदे, अक्षय धूंडे, विजय वनकर शामिल हैं।

Home / Chhindwara / मानसिक रोग से पीडि़त का भी सम्मान करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.