scriptResult: बोर्ड परीक्षा में इस जिले की छात्राओं ने मारी बाजी | Result: Girls of this district won the board examination | Patrika News

Result: बोर्ड परीक्षा में इस जिले की छात्राओं ने मारी बाजी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 14, 2020 11:49:30 am

Submitted by:

ashish mishra

10 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

Result: बोर्ड परीक्षा में इस जिले की छात्राओं ने मारी बाजी

Result: बोर्ड परीक्षा में इस जिले की छात्राओं ने मारी बाजी


छिंदवाड़ा. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें जिले की छात्राओं ने बाजी मारी। जिले के अधिकतर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। 10 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इसमें अधिकतर छात्राएं हैं। इससे पहले सीबीएसई ने विद्यार्थियों को सरप्राइज देते हुए दोपहर में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जैसे ही विद्यार्थियों को इसकी जानकारी हुई वे साइबर कैफे और मोबाइल पर अपने परिणाम को जानने के लिए उत्सुक हुए। हालांकि साइट्स में तकनीकी खामी होने के कारण विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। अधिकतर विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी स्कूलों से ही लगी। स्कूल संचालकों ने बताया कि १२वीं बोर्ड की जिन विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी सीबीएसई ने उनका मूल्यांकन विद्यार्थियों द्वारा दिए जा चुके तीन विषयों के औसत के अनुसार किया है। जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए सीबीएसई अलग से तिथि जारी करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो