scriptवैक्सीन लगा कर रात 12 बजे लौटे , सुबह फिर पहुंचे ड्यूटी पर | Returned at 12 o'clock after applying the vaccine, returned to duty in | Patrika News

वैक्सीन लगा कर रात 12 बजे लौटे , सुबह फिर पहुंचे ड्यूटी पर

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 19, 2021 11:14:58 am

Submitted by:

Rahul sharma

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण महाअभियान के तहत ब्लाक में 11 हजार लक्ष्य की तुलना में 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई।लक्ष्य पूरा करने के लिए कई सेंटरों पर रात हो गई । सिविल अस्पताल में रात 12 बजे तक दल लौटते रहे।शुक्रवार को देर रात ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टॉफ की शनिवार सुबह फिर ड्यूटी लगा दी गई। शनिवार को 34 सेंटरों पर पांच हजार डोज लगाए गए

corona vaccine

corona vaccine

छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण महाअभियान के तहत ब्लाक में 11 हजार लक्ष्य की तुलना में 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह ब्लॉक में लगभग डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीएमओ डॉ नरेश गोन्नाडे ने बताया कि ब्लॉक आबादी करीब सवा दो लाख है। शुक्रवार को 39 सेंटर बनाए गए थे। सात मोबाइल वैन ने घूम -घूम कर टीकाकरण किया। इस दौरान कई स्थानों पर इंटरनेट की समस्या के कारण समय लगा। जिन सेंटरों पर वैक्सीन बच गई । वहां लोगों को बुला कर टीका लगया। लक्ष्य पूरा करने के लिए कई सेंटरों पर रात हो गई । सिविल अस्पताल में रात 12 बजे तक दल लौटते रहे।शुक्रवार को देर रात ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टॉफ की शनिवार सुबह फिर ड्यूटी लगा दी गई। शनिवार को 34 सेंटरों पर पांच हजार डोज लगाए गए । इस दौरान मेडिकल स्टॉफ के चेहरों पर नाराजगी झलक रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो