scriptस्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी, मिशन सलाहकार ने लिया जायजा | Review of preparations related to Swachh Survekshan 2020 | Patrika News

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी, मिशन सलाहकार ने लिया जायजा

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 22, 2019 06:00:36 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

कर्मचारियों की ली बैठक : इमलीखेड़ा बाजार और औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण

Swachh Survekshan

Swachh Survekshan

छिंदवाड़ा. जबलपुर सम्भाग स्वच्छ भारत मिशन के पीआइयू सलाहकार अभिनय गर्ग ने नगर पालिक निगम क्षेत्र का भ्रमण कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 एवं ओडीएफ प्रमाणन सम्बंधी तैयारियों का जायजा लिया तथा वार्डों में स्वच्छता की स्थितियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बर्मन प्लाट स्थित एमआरएफ केंद्र एवं जामुनझिरी स्थित एफएसटीपी प्लांट तथा लैंडफि ल का अवलोकन किया। उन्होंने जैविक खाद एवं कम्पोस्ट पिट के माध्यम से खाद बनाए जाने की प्रक्रिया को भी देखा तथा राजीव गांधी बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं व्यावसायिक क्षेत्र की सफ ाई व्यवस्था व जुड़वा डस्टबिन की व्यवस्था का जायजा लिया।
बुधवार को गर्ग ने वार्ड 25, 30, 35, 36, 37, 39 एवं इमलीखेड़ा स्थित बाजार और औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर सम्बंधित वार्ड दरोगा एवं जोन प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए।
दोपहर 12 बजे स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की वर्कशॉप आयोजित की। इसमें क्रॉकरी बैंक की कार्यप्रणाली सम्बंधी जानकारी दी एवं इस परियोजना से उन्हें जोड़ा गया। इससे वे निर्धारित शुल्क लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों को बर्तन उपलब्ध करवा सकें। यह कार्य सिंगल यूज डिस्पोजल, कंटेनर आदि प्रतिबंधित करने के विकल्प के रूप में किया गया। इसी दिन शाम पांच बजे सभी वार्ड दरोगाओं की बैठक सम्भागीय पीआइयू सलाहकार ने ली। इसमें उन्हें वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सडक़ों तथा जल संरचनाओं में लापरवाही पूर्वक कचरा फेंकने के दोषी के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करने के सम्बंध में निर्देश दिए। वर्कशॉप में सहायक आयुक्त आरएस बाथम, सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी, सेवंती पटेल, राजेश लिल्हारे, नीलम जंघेला, संजय पाठक आदि उपस्थित हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो