scriptआरजीएम ग्रुप मुंबई ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला | RGM Group Mumbai win kabaddi final | Patrika News

आरजीएम ग्रुप मुंबई ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 14, 2018 12:01:54 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

हरिदास क्लब रोहतक हरियाणा को दो अंकों से हराया

kabaddi final match

kabaddi final match

छिंदवाड़ा. दशहरा मैदान में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम ६.४५ पर खेला गया। जिसमें आरजीएम ग्रुप मुंबई और हरिदास क्लब रोहतक हरियाणा के बीच भिड़ंत हुई।
भारी टसल के बीच हुए इस मुकाबले में आरजीएम ग्रुप मुंबई ने हरियाणा को आखिरी दो मिनट में महज दो अंकों के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। विजेता टीम आरजीएम मुंबई को पुरस्कार के रूप में ७५ हजार और कप प्रदान किया गया। वहीं रोहतक हरियाणा उपविजेता टीम को ५० हजार रुपए दिए गए। विजेताओं को पुरस्कार नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, छिंदवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, संयोजक रमेश पोफली, विधायक नत्थन शाह कवरेती, जिला भाजपा अध्यक्ष राजू परमार ने दिए।
कबड्डी स्पर्धा में भी पहुंचे सीएम

जनजागरण मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता शहर के दशहरा मैदान में चल रही है। आमसभा लेने के बाद वापस हवाईपट्टी लौट रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यहां भी गए और सेमीफाइनल मैच से पहले खिलाडि़यों से मुलाकात की। उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। यहां उन्होनंे खिलाडि़यों को संबोधित भी किया। जनजागरण मंच के संयोजक रमेश पोफली ने उन्हें स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा भी भेंट की।
विवेकानंद ज्ञान प्रतियोगिता की दी परीक्षा, पाया पुरस्कार
छिंदवाड़ा . श्री सत्य स्नेह फाउंडेशन द्वारा आयोजित ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर स्वामी विवेकानन्द ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें डीपी मिश्रा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा, शासकीय हाईस्कूल कुण्डा, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल कुंडा, माध्यमिक शाला कुंडा के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान सोनम शर्मा, द्वितीय स्थान सुप्रिया यादव एवं जतिन पंचेश्वर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों का नि:शुल्क दन्त एवं नेत्र परीक्षण किया गया। दवाई व टूथ पेस्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नर्मदा मिशन की 10वीं वर्षगांठ भी मनाई एवं छात्रों को प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित किया गया। 23 जनवरी को रातेड़ में आयोजित समर्थ पातालकोट महोत्सव की जानकारी छात्रों को दी गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संयोजक डॉ. हतेश मिश्रा, शिवम दुबे, मोहित चौरसिया, मुकेश चौरसिया, आशीष साहू, विवेक नाग, अंकित पटेरिया, धनंजय श्रीवास, अंशुल नायक, आयुश सोनी आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो