scriptRoad Accident: बेटी का लगुन देकर लौट रहा था परिवार, पिकअप ने मारी टक्कर | Road accident in chhindwara | Patrika News

Road Accident: बेटी का लगुन देकर लौट रहा था परिवार, पिकअप ने मारी टक्कर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 20, 2022 10:38:20 am

Submitted by:

prabha shankar

नरसिंहपुर टोल प्लाजा पर हादसे में दो की मौत, अनियंत्रित पिकअप ने एसयूवी व बाइक को मारी टक्कर

accident_road.jpg

chhindwara

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. छिंदवाड़ा -नरसिंहपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के पास बुधवार की शाम 7 बजे एक अनियंत्रित पिकअप चालक ने बाइक और एसयूवी वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में एक बालक व प्रौढ़ व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा लालबाग निवासी टांडेकर परिवार रिश्तेदारों के साथ करीब आठ बेटी की लगुन लेकर हर्रई गए हुए थे।
लौटते समय जुंगावानी के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप चालक ने एसयूवी क्रमांक एमपी 28 बीडी 3943 और बाइक क्रमांक एमपी28 एमएन 7560 को टक्कर मार दी। हादसे में एसयूवी सवार अशोक सोनकर (50) व मोरखा निवासी बाइक सवार बच्चे सौरव यादव(12) पिता टेक्शन यादव की मौत हो गई है। दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से अरुण कुमार यादव पिता घसीटा यादव को छिंदवाड़ा रैफर
किया गया।
एसयूवी सवार मुरली टांडेकर, संजय टांडेकर, घनश्याम टांडेकर, गोपाल मंडराह, राहुल टांडेकर, अमित सोनकर घायल हुए हैंं । इनका उपचार चल रहा है। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को संजीवनी 108 और एनएच एंबुलेंस के माध्यम से अमरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर पर नगर निरीक्षक मोहन मर्सकोले व 100 डायल टीम पहुंची थी।

युवक का अधजला शव मिलने से मचा हडक़म्प
इधर नांदनवाड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में नए फिल्टर प्लांट के पास पुलिया के नीचे बुधवार को अधजला शव मिलने से हडक़म्प मच गया। सूचना मिलते ही एसडीओपी रोहित लखारे, टीआई राकेश भारती, नांदनवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी एसके. नर्रे, बड़चिचोली चौकी प्रभारी आशीष भिमटे मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के भारसिंघी तहसील नरखेड़ निवासी आनंद शंकर ठाकरे (40) के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि वह 15 जनवरी से लापता था। वे उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने हत्या के बाद शव को जलाए जाने की आशंका व्यक्त की है। इसके लिए दूसरे राज्य का दूर का स्थान चुना गया। इससे पहले भी मोही घाटी में हत्या कर शव जलाए जाने के मामले सामने आ चुके है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो