script20 वर्षों से सडक़ निर्माण की मांग | Road construction demand for 20 years | Patrika News

20 वर्षों से सडक़ निर्माण की मांग

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 12, 2019 05:11:33 pm

Submitted by:

sunil lakhera

ग्रामीण हो रहे परेशान

20 वर्षों से सडक़ निर्माण की मांग

20 वर्षों से सडक़ निर्माण की मांग

बोरगांव. ग्राम पंचायत बोरगांव से एक किमी दूर स्थित गोहटान शिवनगर में ग्रामीणों द्वारा मूलभूत सुविधा सडक़ निर्माण की मांग की जा रही है। ग्रामीण भूपेंद्र गढ़बूते का कहना है कि हम यहां पर विगत 20 वर्षों से निवास कर रहे है लेकिन मूलभूत सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। बारिश के दिनों में सडक़ पर घुटनों तक पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित होता है। स्कूल के बच्चों को सडक़ पर भरे हुए पानी से गिरते पड़ते पैदल स्कूल वाहन तक पहुंचाना पड़ता है ।
ग्रामीण रमेश चौहान का कहना है किपूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड के हस्ते सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया है इसके बाद भी सडक़ निर्माण का सुध लेने वाला कोई नहीं। सडक़ निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को कई बार आवेदन देकर अवगत भी कराया गया लेकिन इसका निराकरण नहीं किया गया।
सडक़ निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत
में आवेदन दिया गया जिसे प्रस्ताव में लिया गया है । सडक़ निर्माण कार्य योजना के अंतर्गत राशि आने के बाद ही सडक़ निर्माण कार्य किया जा सकेगा।
चम्पाबाई परिहार सरपंच, बोरगांव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो