scriptभारी वाहनों के आवागमन से उखड़ रही सडक़ | Road rattling | Patrika News
छिंदवाड़ा

भारी वाहनों के आवागमन से उखड़ रही सडक़

मार्ग से भारी वाहनों का बेहिसाब आना-जाना हो रहा है। सडक़ बनने के बाद से ही उखडऩे लगी है।

छिंदवाड़ाJun 03, 2019 / 05:53 pm

Sanjay Kumar Dandale

Road rattling

Road rattling

उमरेठ . पोआमा से उमरेठ जाने वाली सडक़ का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत छोटे वाहनों के आवागमन के लिए किया गया है। इन दिनों इस मार्ग से भारी वाहनों का बेहिसाब आना-जाना हो रहा है। सडक़ बनने के बाद से ही उखडऩे लगी है। ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए बनाई गई इस सडक़ से भारी वाहन गुजरते है।
जिला मुख्यालय समीप पोआमा से उमरेठ जाने के लिए सिंगल लेन सडक़ का निर्माण किया गया है। पोआमा से 19 किमी दूरी पर जमुनिया जेठू मार्ग पर ग्राम उमरेठ में मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ का निर्माण लगभग पांच वर्ष पूर्व किया गया है। उमरेठ से अम्बाड़ा जाने के लिए यह मार्ग शार्टकट माना जाता है। लेकिन 40-50 टन लोड लेकर ट्रेलर जैसे वाहनों यहां से गुजर रहे है और जिससे सडक़ उखडऩे लगी है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर अंकुश लगाया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो