scriptशब-ए-कद्र पर रातभर चलता रहा इबादत का दौर | Round-the-clock | Patrika News

शब-ए-कद्र पर रातभर चलता रहा इबादत का दौर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 14, 2018 05:08:17 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

कोयलांचल में माह-ए-रमजान के मौके पर क्षेत्र की मस्जिदों में आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

Round-the-clock

Round-the-clock

माह-ए-रमजान
शब-ए-कद्र पर रातभर चलता रहा इबादत का दौर

गुढ़ी अम्बाड़ा . कोयलांचल में माह-ए-रमजान के मौके पर क्षेत्र की मस्जिदों में आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। साथ इबादत का दौर भी शुरू है । मस्जिदों में तराबी की नमाज पढ़ी जा रही है एवं रोजेदारों को रोजाइफ्तार भी कराया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्र की जामा मस्जिद गुड़ी अंबाड़ा में मंगलवार को शबे कद्र मनाई गई।
सबसे पहले मस्जिद में तराबी की नमाज के बाद मिलाद खानी तकरीर का प्रोग्राम हुआ जिसमें पेश इमाम जामा मस्जिद गुड़ी अंबाडा सिराज अहमद बहराइची ने रमजान में इबादत करने की बात कही। पुरखास शरीफ उत्तर प्रदेश से आए हुए 15 वर्ष के हाफिज मोहम्मद फुरकान सफी ने भी माहे रमजान में आने वाली शब-ए-कद्र की रात में इबादत करने की फजीलत बयान की इसके बाद सभी लोग कब्रस्तान पहुंचे एवं अपने-अपने मरहूमों के हक में दुआ मगफिरत मांगी। इस शब-ए-कद्र की रात में पेश इमाम जामा मस्जिद मौलाना सिराज अहमद एवं अंजुमन कमेटी गढ़ी अम्बाडा सदर मोहम्मद जहीर, नायब सदर ग्यास अहमद सिद्दीकी, जुनैद खान रजवी, समीनउद्दीन, हाजी अजहर खान, अनवर भाई, अतिक खान, हफीज बाबू सहित क्षेत्र के सभी मुसलमानों ने इकठ्ठा होकर देश में अमन व चैन कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी इसके बाद शब-ए-कद्र के मौके पर मस्जिदों में रात भर इबादत का दौर चलता रहा।
रोजा इफ्तार का कार्यक्रम सम्पन्न
पारडसिंगा. नगर के मस्जिद में सामूहिक रोजा इफ्तार का कार्यक्रम मुसलमान भाइयों के सहयोग से किया गया। जहां सभी धर्म समुदाय के लोगों ने शामिल होकर सामूहिक रोजा इफ्तार किया। कार्यक्रम में सबील अहमद खान, सलीम, इसराइल, शब्बीर शेख, हसनभाई, शेख इरशाद अली, अमजद अली एवं अन्य समाज के बंधुओं में नत्थू भुजाड़े, रामराव वानखेड़े, टेकचंद बोरीकर, चंद्रकांत जीवतोड़े, सुभाष आमने, सुधाकर चौधरी, प्रेमराज गजभिए, विमल अंकुश चौधरी, कैलाश कोठेकर, मुकुंद कडू, रविंद्र पिंगले, कृष्णा दातीर आदि शामिल हुए। भैया जी के गाने मुकुंद करो आदि अन्य समाज के लोग रोजा इफ्तार में सम्मिलित होकर मुसलमान भाइयों के साथ रोजा इफ्तार किया एवं अल्लाह से दुआ मांगी कि हमारा देश सुख शांति एवं समृद्धि के साथ रहे
जामा मस्जिद को मिला ईद का बड़ा तोहफा
सिंगोड़ी . जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कारी नौशाद अहमद आजमी को अवाम के 26 लोगों ने एक एक प्लॉट तोहफे में दिया है जिसकी कीमत करीब 3
लाख रुपए है। मस्जिद के पेश इमाम ने सभी 26 लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो