Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर बुलेट दिखाकर जमा कराए 85 हजार, और फिर जानें क्या हुआ

बुलेट बेचने वाले ने युवक को अपने झांसे में लेकर उससे 85 हजार रुपए ऐंठ लियए और अब बुलेट देने से इनकार कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rs 85 thousand fraud

Rs 85 thousand fraud

पांढुर्ना ञ्च पत्रिका. सोशल मीडिया पर चमचमाती बुलेट बेचने का झांसा देकर अब लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। शहर के एक युवक भी बुलेट खरीदने के झांसे में आ गया। बुलेट बेचने वाले ने युवक को अपने झांसे में लेकर उससे 85 हजार रुपए ऐंठ लियए और अब बुलेट देने से इनकार कर रहा है।

मिली जानकारी के अ नुसार नगर के संतोषी माता वार्ड निवासी हितेन्द्र पिता प्रल्हाद प्रसाद तिवारी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बुलेट क्र. एमएच 49, ए झेड 7863 को खरीदने के लिए पोस्ट डालने और अपने आप को आर्मी मैन बताने वाले नागपुर के अयोध्या नगर निवासी फिरोज अहमद रझाक शेख से उसने मोबाइल पर सम्पर्क किया। फिरोज के कहने पर उसके खाते में हितेन्द्र ने पे-फोन से 85 हजार रुपए भी भेज दिए।

इस दौरान फिरोज ने बकायदा बुलेट पैककर के भेजने की बातें करता रहा लेकिन रुपए आते ही फिरोज बुलेट भेजने से इनकार करने लगा। अब युवक ने पुलिस को शिकायत की है। फिरोज खुद को गुजरात का रहने वाला बताने लगा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।