मिली जानकारी के अ नुसार नगर के संतोषी माता वार्ड निवासी हितेन्द्र पिता प्रल्हाद प्रसाद तिवारी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बुलेट क्र. एमएच 49, ए झेड 7863 को खरीदने के लिए पोस्ट डालने और अपने आप को आर्मी मैन बताने वाले नागपुर के अयोध्या नगर निवासी फिरोज अहमद रझाक शेख से उसने मोबाइल पर सम्पर्क किया। फिरोज के कहने पर उसके खाते में हितेन्द्र ने पे-फोन से 85 हजार रुपए भी भेज दिए।
इस दौरान फिरोज ने बकायदा बुलेट पैककर के भेजने की बातें करता रहा लेकिन रुपए आते ही फिरोज बुलेट भेजने से इनकार करने लगा। अब युवक ने पुलिस को शिकायत की है। फिरोज खुद को गुजरात का रहने वाला बताने लगा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।