छिंदवाड़ा

जीवन में नियम और कानून है आवश्यक

विद्यार्थी जीवन उंचाइयों के शिखर को छूने का समय होता है और इस समय में नियम और कानून विद्यार्थियों के लिए बहुत आवश्यक होते है।

छिंदवाड़ाNov 22, 2017 / 05:08 pm

sanjay daldale

एसडीओपी एके पाण्डेय ने शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहें।

जागरुकता अभियान
जीवन में नियम और कानून है आवश्यक
जुन्नारदेव. विद्यार्थी जीवन उंचाइयों के शिखर को छूने का समय होता है और इस समय में नियम और कानून विद्यार्थियों के लिए बहुत आवश्यक होते है। ऐसे में अपने अधिकारों और कानून की जानकारियां भी विद्यार्थियों को भलीभांति होनी चाहिए।
पुलिस प्रशासन द्वारा भी हर जगह अपराध पर अंकुश लगाने की भरपूर कोशिश की जाती है किन्तु कुछ अपराध ऐसे होते है जो पुलिस के संज्ञान में नहीं आते है जैसे छात्राओं के साथ-छेड़-छाड़, 18 वर्ष के पूर्व ही विवाह के लिए बाध्य किया जाना, मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाना सहित अन्य अपराधों के विषय में छात्राओं को जानकारी नहीं है ।
उक्त उद्गार जुन्नारदेव एसडीओपी एके पाण्डेय ने शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहें। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी केके अवस्थी ने छात्राओं को विभिन्न अपराध और उनकी धाराओं के अतरिक्त पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई सेवाओं के नम्बर भी नोट कराए। इसके अतरिक्त किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल फोन पर सूचना देने की बात कहीं। इस दौरान एसआई माधुरी मर्सकोले ने छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की। वहीं छात्राओं ने भी एसआई मर्सकोले से कानून संबंधी विभिन्न प्रश्नों को पूछा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पी. अजवानी ने भी विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार रखे।
आंगनबाड़ी भवन बनेगा
परासिया ञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत परसोली के गांव हरनाखेड़ी में 14 वें वित्त आयोग, महिला बाल विकास, एवं मनरेगा मद से 7 लाख 80 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन बनाया जाएगा। मंगलवार को विधायक सोहन वाल्मिक ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उमरेठ ब्लॉक कांग्रेस पर्यवेक्षक पप्पू यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, ब्लॉक कांग्रेस समन्वयक गुडडू राऊत, परसोली ग्राम पंचायत सरपंच कलीचंद पटेल, उप सरपंच राजेश इवनाती, समन्वयक राजू यदुवंशी, समन्वयक डॉ. केशव काबले, अशोक कुमार सरपंच कन्हरगांव, सुरेश यदुवंशी सचिव परसोली, दिनेश यदुवंशी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / जीवन में नियम और कानून है आवश्यक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.