छिंदवाड़ा

साधकों ने किया मौन धारण

गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम

छिंदवाड़ाAug 24, 2019 / 05:06 pm

sunil lakhera

साधकों ने किया मौन धारण

सौंसर. नगर के गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के चलते प्रथम दिवस शुक्रवार को सुबह अनुष्ठान कर्ता साधकों के द्वारा एक दिवसीय मौन व्रत धारण किया गया। मौन धारण साधना में तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों साधक शामिल हुए।
साधना शिविर में विभिन्न आयाम जिसमें ध्यान प्राणायाम आत्मा परिशोधन स्वाध्याय नाद, योग, ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया। शिविर में मनोहर हिंगवे, ज्ञानेश्वर काले एवं भरत प्रजापति का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जिला स्तरीय साधना प्रमुख एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट शहर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने सभी साधकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 24 अगस्त की संख्या में विराट दीप यज्ञ संपन्न किया जाएगा इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे युवा प्रकोष्ठ के अंतरराष्ट्रीय संयोजक के पी दुबे के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
विद्यार्थी चेतना जागरण शिविर -अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संकल्प हायर सेकंडरी स्कूल सौंसर में शनिवार को विद्यार्थी चेतना जागरण शिविर का आयोजन किया गया है। संस्था संचालक राजेंद्र निमकर ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शिविर में तेज रफ्तार जिंदगी एवं प्रतिस्पर्धा एवं पाश्चात्य प्रभाव से माननीय मूल्यों का ह्रास हो रहा है। युवा पीढ़ी भटकाव की ओर है इसी तारतम्य में युवा पीढ़ी को सबल, सुसंस्कृत एवं सफल बनाने को लेकर मार्गदर्शन प्रदान करने गायत्री परिवार के अंतरराष्ट्रीय युवा संयोजक केपी दुबे छात्र-छात्राओं को अपना व्याख्यान देंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.