scriptकमलनाथ की सुरक्षा में चूक, समर्थकों ने किया जाम, देखें वीडियो | Safety of Kamal Nath in chhindwara | Patrika News

कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, समर्थकों ने किया जाम, देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 16, 2017 11:50:06 am

Submitted by:

mantosh singh

रक्षक की गिरफ्तारी की मांग, आक्रोशित कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Safety of Kamal Nath


छिंदवाड़ा. सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में चूक से आक्रोशित नगर युवक कांग्रेस ने शुक्रवार देररात फव्वारा चौक में जमकर हंगामा किया। गुस्साए सैकड़ों कांग्रेसियों ने युवा नेता विश्वेन्द्र सिंह बैस के नेतृत्व मंे चारों तरफ के रास्ते जाम कर दिए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टायर भी जलाए गए।

आरक्षक की गिरफ्तारी की मांग, आक्रोशित कांग्रेसियों का प्रदर्शन
कांगे्रसियों को समझाने आए नगर पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल से कांगे्रसियों ने आरोपी पुलिस आरक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सांसद कमलनाथ की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर बंद कर दिया जाएगा। सीएसपी द्वारा नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा ठंडा हुआ और घंटेभर चले घटनाक्रम के बाद फव्वारा चौक से जाम हटाया गया।


अमरवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन
अमरवाड़ा. नगर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई, सेवादल और सभी अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि सांसद पर रिवाल्वर तनाना निंदनीय अपराध है, हम इसकी निंदा करते हैं। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंपालाल, यग्नेश शर्मा, दीपक नेमा, सलीम खान, सुरेश साहू , शैलेंद्र जैन, सुनील खुराना, राजू गीता विश्वकर्मा, अनारकली डेहरिया, भूपेंद्र पटेल, सुमित जैन, अंकित जैन, सत्येंद्र पटेल, हिमालय डेहरिया, शिबू पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जिला कांग्रेस कमेटी सौंपेगी ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य सांसद की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में शनिवार को पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगी। कमेटी का कहना है कि दोपहर को कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए रवाना होंगे। दूसरी ओर अमरवाड़ा नगर कांग्रेस कमेटी, सेवादल के कार्यकर्ता भी छिंदवाड़ा पहुंचेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो