scriptसंतों ने दी सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा | Saints gave inspiration to walk on the right path | Patrika News

संतों ने दी सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 26, 2021 12:25:03 pm

Submitted by:

Rahul sharma

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर नगर के कबीर चौरा संतोष आश्रम में दो दिवसीय सत्संग हुआ। आश्रम में उत्तर प्रदेश के श्रीराम साहेब एवं विकास साहेब ने मानवीय मूल्यों के बारे में बताया।

religious program

religious program

छिन्दवाड़ा/ सौंसर. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर नगर के कबीर चौरा संतोष आश्रम में दो दिवसीय सत्संग हुआ। आश्रम में उत्तर प्रदेश के श्रीराम साहेब एवं विकास साहेब ने मानवीय मूल्यों के बारे में बताया। संत कबीर के अनमोल विचारों से अगवत कराया । उन्होंने कहा ,मृदुभाषी होकर राग द्वेष रहित जीवनशैली अपनाएं। सत्य की खोज करे। पाखंड,आडंबर व मिथ्या भावनाओं से दूर रहे। संत कबीर के जीवनी के प्रसंग सुनाते हुए सन्मार्ग से अवगत कराया। इधर स्वधार गृह महिला आश्रम बेलगांव में गुरू देव सेवा मंडल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। सभी ने ग्रामगीता प्रणेता राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के छायाचित्र का पूजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामराव महाले गुरुजी का सम्मान किया गया। गुरु पूर्णिमा एवं यूथ ऑफ सौंसर के सदस्य भीमराज बड़वाईक के जन्मदिवस पर नागपुर छिंदवाड़ा रोड कुड्डम स्थित श्री साईं धाम रेस्टोरेंट में पूजन एवं हवन किया गया। साथ ही वट,पीपल, आम, करंजी, पारिजात , कटहल सहित १० पौधे लगाए। इसी तरह वार्ड 14 राकेश निकम के निवास पर पारिजात तथा आम के पौधे वृक्षमित्र अरुण ठाकरे की उपस्थिति में लगाए गए। शिक्षक युवराज हींगवे ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर हेमंत हिवरकर,गणेश हुरडे,अक्षय बंसोड, यश लोनारे, अध्यक्ष योगेश सोमकुवर,गोपाल कोठे, संगीता निकम, दिवाकर निकम, दिनेश ठाकरे उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो