scriptSand mafia spoils the appearance of rivers and drains | रेत माफिया ने बिगाड़ी नदी-नालों की सूरत | Patrika News

रेत माफिया ने बिगाड़ी नदी-नालों की सूरत

locationछिंदवाड़ाPublished: May 25, 2023 09:35:54 pm

Submitted by:

Rahul sharma

जुन्नारदेव.क्षेत्र में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है। माफि या नदी -नालों का सीना छलनी कर बड़े पैमाने पर रेत निकाल रहा है। छोटे बड़े ट्रक ट्रैक्टर अलसुबह से देर रात्रि तक क्षेत्र की सडक़ों पर दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन जिम्मेदार इनके खिलाफ कार्रवाई करने से बचते हैं। वहीं रेत माफि या के गुर्गे जहां तहां रैकी में लगे रहते हैं।

trector.jpg
Sand mafia spoils the appearance of rivers and drains
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. क्षेत्र में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है। माफि या नदी -नालों का सीना छलनी कर बड़े पैमाने पर रेत निकाल रहा है। छोटे बड़े ट्रक ट्रैक्टर अलसुबह से देर रात्रि तक क्षेत्र की सडक़ों पर दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन जिम्मेदार इनके खिलाफ कार्रवाई करने से बचते हैं। वहीं रेत माफि या के गुर्गे जहां तहां रैकी में लगे रहते हैं। कहीं खतरा नजर आता है तो तत्काल माफिया को खबर की जाती है। ये लोग रेत से भरे वाहनों को छुपा देते हैं।नगर से सटी ग्राम पंचायत दातलावादी के टाकिया नाले, खैरवानी हनोतिया के पास नदी नाले, शक्कर नदी, बिचबेहरी कट्टा नदी सहित आसपास के नदी नाले माफिया के निशाने पर हैं यहां से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन गतिविधियों से जनता भी परेशान है। शासन प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। क्षेत्र वासियों ने एसडीएम एवं तहसीलदार से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.