scriptSand Mining: पानी में ट्रैक्टर टॉली उतार कर रेत भरी जा रही | Sand Mining: Tractor trolley is being sanded and filled with water | Patrika News

Sand Mining: पानी में ट्रैक्टर टॉली उतार कर रेत भरी जा रही

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 21, 2019 11:10:13 am

Submitted by:

prabha shankar

Sand Mining: ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के रुकते ही अवैध रेत खनन बढ़ गया

Chhindwara

Chhindwara

छिंदवाड़ा/ दातलावादी/ जुन्नारदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत दातलावादी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के रुकते ही अवैध रेत खनन बढ़ गया है। रोजाना एक दर्जन से अधिक रेत से भरे ट्रैक्टर क्षेत्र से निकल रहे हैं। दातला मोक्षधाम टाकिया नदी के समीप कन्हान नदी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-नालों से अवैध रेत का खनन हो रहा है। पानी में ट्रैक्टर ट्राली उतार कर रेत भरी जा रही है। किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होन से माफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।
शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर दातला बायपास रोड सहित अन्य मार्ग से दिन-रात अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर जुन्नारदेव शहर में जा रहे हैं।

दातला टाकिया नदी में आसपास अवैध रेत खनन की जानकारी प्राप्त हुई है।
लिखित रूप से प्रशासन से शिकायत की जाएगी।
विकास सरयाम, सरपंच दातलावादी

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। दातला टाकिया नदी सहित आसपास की नदियों से अवैध रूप से रेत खनन करने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश नीरज, तहसीलदार जुन्नारदेव

ट्रेंडिंग वीडियो