छिंदवाड़ा

बुजुर्गों ने कही बड़ी बात : बोले तभी करेंगे भोजन जब…

अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन का सर्वोदय अहिंसा अभियान

छिंदवाड़ाMay 14, 2019 / 11:35 pm

Rajendra Sharma

chhindwara

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगा रहे जल पात्र
छिंदवाड़ा. हम प्रतिदिन पूजन पाठ के साथ जल-पात्रों में जल भरकर ही भोजन ग्रहण करेंगे। यह बात स्थानीय गोधुलि वृद्धाश्रम में निवास करने वाली बुजुर्ग महिला शारदाबाई, पुष्पाबाई पाठक ने कही है। आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का कहना है कि पहले दया-दान फिर भोजन।
दरअसल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने मंगलवार को गौधुलि वृद्धाश्रम में जल-पात्रों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। बुजुर्ग माताओं ने जल-पात्रों को अपने हाथों से वृक्षों पर टांगकर उनमें जल भरा। इस दौरान वृद्धाश्रम परिवार ने फेडरेशन के इस सेवा भावी कार्य की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को साधुवाद के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।
घर-घर जल पात्रों का वितरण : बता दें कि सूरज की तपन जैसे जैसे तेज हो रही है पशु-पक्षियों के कंठ सूखते जा रहें हैं। बेचारे निरीह पशु-पक्षी दाना पानी के लिए भटकते देखे जा रहें हैं। इन पशु पक्षियों के सूखे कंठ को तृप्त करने सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन कार्य कर रहा है। अभियान के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पक्षियों के लिए आवास, भोजन एवं पानी की समुचित व्यवस्था का लक्ष्य लेकर अहिंसा अभियान चलाया है। इसके तहत स्कूलों के साथ घर-घर जल पात्रों का वितरण करते हुए अहिंसा प्रेमियों से पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की अपील कर रहें हैं। इस पुनीत कार्य मे नगरवासियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक संस्थाओं का अच्छा सहयोग मिल रहा है। सभी जल पात्रों का वितरण कर सहयोगी बन रहे हैं। मंगलवार को फेडरेशन के सेवाभावी सदस्य जिनेन्द्र जैन, संजीव जैन, दीपकराज जैन, अखिलेश पाटनी, ज्ञाता जैन, ममल जैन, याशिका जैन गौधुलि वृद्धाश्रम पहुंचे थे।
जीव दया की मार्मिक अपील

समाजसेवी दीपकराज जैन के साथ फेडरेशन के सभी सदस्यों ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि भीषण गर्मी से पशु-पक्षियों को दाना-पानी की समस्या हो रही है। अत: सभी अपने-अपने निवास, प्रतिष्ठान व कार्यालयों के साथ सार्वजनिक स्थानों पार्क आदि में जल-पात्र लगाकर एक में भोजन अर्थात चावल के दाने एवं दूसरे पात्र में पानी रखकर पक्षियों की भूख एवं प्यास बुझाकर उनके जीवन में सहयोगी बनें।

Home / Chhindwara / बुजुर्गों ने कही बड़ी बात : बोले तभी करेंगे भोजन जब…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.