महुआ बीनने के विवाद में मारपीट
अमरवाड़ा. ग्राम चार गांव गोली में फू लचंद पिता खेमचंद उईके अपने खेत में महुआ की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान सुमेर चंद इनवाती महुआ बीनने आया । इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। सुमेर चंद ने पत्थर फेंक कर मारा और कुल्हाड़ी से हाथ पर चोट पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।