scriptस्कूल खुले…पर शिक्षक-विद्यार्थी में नहीं दिख रही रुचि, जानें वजह | School opens ... no interest in teacher-student, learn why | Patrika News

स्कूल खुले…पर शिक्षक-विद्यार्थी में नहीं दिख रही रुचि, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 23, 2020 02:59:16 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

प्राचार्यों ने अब तक नहीं बनाया ड्यूटी रोस्टर, एसओपी के तहत 50 फीसदी शिक्षक की होनी है उपस्थिति

The horoscope of education workers with the help of fake degree will reach the minister, the game played in the experience and proof of the game, preparation of complaint ...

फर्जी डिग्री के सहारे बने शिक्षाकर्मियों की कुंडली पहुंचेगी मंत्री तक, अनुभव और खेल प्रमाण में खेला खेल, शिकायत की तैयारी …

छिंदवाड़ा/ शासन के निर्देशानुसार कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए तथा कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए विभाग ने स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी कर दी, जिसके तहत स्कूलों में 50 फीसदी ही शिक्षकों की मौजूदगी रहना है। लेकिन स्थिति यह है कि प्राचार्यों ने अब तक ड्यूटी रोस्टर तैयार नहीं किया है तथा वे तय नहीं कर पा रहे है कि किस शिक्षक को बुलाए, किसे नहीं।
वहीं संक्रमण को देखते हुए शिक्षक, पालक तथा बच्चे भी स्कूल जाने में रुचि नहीं दिखा रहे है। हालांकि शासन की मंशा नियमित कक्षाओं की अपेक्षा दो घंटे के लिए स्कूल बच्चों की शंकाओं का समाधान करने के लिए खोलना है। लेकिन पालक वर्तमान परिस्थितियों के तहत ऑनलाइन क्लास या मोबाइल से चर्चा करने पर जोर दे रहे है।

गलत साबित हुए विभागीय दावे –


स्कूल खोलने के संदर्भ में शासन के आदेश कई दिन पहले जारी किए गए थे तथा पिछले सप्ताह विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक राजेश तिवारी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक तैयारी का जायजा लिया और जिम्मेदारों ने दावा किया था कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन वास्तव में दर्जनों स्कूलों में संक्रमण से सुरक्षा के आवश्यक संसाधन मौजूद नहीं है और न ही पालकों को सूचना दी गई है।

प्राचार्यों द्वारा तैयार किया जा रहा रोस्टर –


शासन द्वारा जारी एसओपी जैसे ही प्राप्त हुई वैसे ही जिले के सभी प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया था। लेकिन कुछ प्राचार्यों द्वारा ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
– अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो