scriptनियमों का पेंच, किसानों का हंगामा, जानिए क्या है मामला | Screw of rules, uproar of farmers, | Patrika News

नियमों का पेंच, किसानों का हंगामा, जानिए क्या है मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: May 23, 2020 06:13:35 pm

शुक्रवार को चौरई खरीदी केंद्र के दूसरे सेंटर सोयाबीन प्लांट पर गेहूं से भरे तीन दर्जन से अधिक ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे और हंगामा मचाया जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा /चौरई/ समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीदी में अधिकारियों द्वारा रोजाना मिल रहे नए निर्देशों ने किसानों को आफत में डाल दिया है। 
शासन स्तर से जारी किए गए एसएमएस मिलने के बाद कुछ किसान गेहूं लेकर केंद्र पहुंचे तो कुछ किसान तकनीकी और मौसम की खराबी के चलते केंद्र तक नहीं पहुंच पाये अब जबकि गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख नजदीक है ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रों को निर्देश जारी किए हैं कि एसएमएस के सिर्फ 48 घंटों के भीतर गेहूं लाने वाले किसानों का गेहूं खरीदा जाये समय अवधि निकलने के बाद खरीदी पोर्टल पर दर्ज नहीं होगी। 
शुक्रवार को चौरई खरीदी केंद्र के दूसरे सेंटर सोयाबीन प्लांट पर गेहूं से भरे तीन दर्जन से अधिक ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे और हंगामा मचाया जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।
केंद्र से मिली जानकारी अनुसार 16 से 18 मई के दौरान आए मैसेज वाले किसानों का गेंहू लेने के निर्देश चौरई एसडीएम से प्रभारियों को मिले हैं कुछ नाराज किसानों ने अपना गेहूं मंडी में ले जाकर बेच दिया बार-बार नियमों में हो रहे परिवर्तन से किसान परेशान हो रहे हैं साथ ही खरीदी केंद्र के कर्मचारी भी परेशान हैं किसानों ने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों को किसानों को लेकर सरल व्यवस्था बनानी चाहिए ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो