चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में 231 कलश की स्थापना की गई।
चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में 231 कलश की स्थापना की गई।
सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा हिंगलाज मंदिर में चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है
अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर चैत्र नवरात्र में 3051 मनोकामना कलशों कि लौ से दमक रहा है।
दोपहर एवं रात्रि में दोनों पहर के भंडारे में भी श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
शहर की आस्था का मुख्य केंद्र षष्ठी माता मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंच रहे है।