scriptचोरी की लकड़ी से बने फर्नीचर जब्त | Seized furniture made of stolen wood | Patrika News

चोरी की लकड़ी से बने फर्नीचर जब्त

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 16, 2017 05:18:25 pm

Submitted by:

arun garhewal

परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर केएस बघेल ने वन अमले को मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को सौंसर स्टॉफ, मोहगांव स्टॉफ ने सुनील आकोटकर भारत माता चौक सौंसर के घर

Seized furniture made of stolen wood

Seized furniture made of stolen wood

छिंदवाड़ा. सौंसर. वन अमले ने जांच के दौरान घर एवं कारखाने में तलाशी के दौरान सागौन से बने फर्नीचर जब्त किए गए। परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर केएस बघेल ने वन अमले को मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को सौंसर स्टॉफ, मोहगांव स्टॉफ ने सुनील आकोटकर भारत माता चौक सौंसर के घर एवं कारखाने की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सागौन से निर्मित सोफासेट की फ्रेम एवं दिवान, पलंग के 2 पल्ले जब्त किए। आरोपी के विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर जीएल सातनकर चौकी प्रभारी असलम खान, डिप्टी रेंजर वीरेंद्र ठाकरे, वनपाल रामसिंग गोनेकर, वनरक्षक अरविंद बन्सोड़, सत्येन्द्र पटेल, रेवाराम गजाम, अ. शादाब कुरैशी, सुनीता भारती एवं प्रमोद पातुरकर, गणेश वानखेड़े, गणेश राऊत आदि का सहयोग रहा।
हर्रई. हर्रई उपवन परिक्षेत्र में वन अमले ने सागौन की चिरान जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार उपवनमंडल अधिकारी अमरवाड़ा एवं राजेन्द्र कुमार सोलंकी वन परिक्षेत्र अािकारी पूर्व हर्रई के निर्देशन में वैदहीशरण मिश्रा उपवनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक बसुरिया, पूजा चौधरी, वनरक्षक इंद्रकुमार वानखेड़े ने ग्राम पटी में सागौन की ७ चिरान जब्त की है। जब्त की लगभग ०.११३ घन मीटर सागौन की कीमत १० हजार रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें…
मुख्यमंत्री निवास घेरने की रणनीति तैयार
सौंसर. मप्र किसान संघ द्वारा किसानोंं की समस्याओं पर पूर्व विधायक अजय चौरे सहित प्रतिनिधि मंडल ने ली बैठक में उपस्थितजनों ने अपने विचार रखें। विगत दिनों 11 दिसंबर को सौंसर में हुए घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन को लेकर प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर चर्चा हुई। आन्दोलन के सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में पूर्व विधायक अजय चौरे ने संबोधन कि कपास के दाम, किसानों का ऋण माफी, सोयाबीन, मुआवजा, मक्का की फसल को दाम मिलने के लिए मुख्यमंत्री के आवास को घेरा जाएगा। बैठक में इस सम्बंध में रणनीति बनाई गई।
किसान महापंचायत होगी:
किसानों की समस्याओं पर फरवरी माह में 7 जिलों एवं 70 ब्लॉक के 60 हजार किसानों को बुलाकर किसान महापंचायत कराई जाएगी। किसान महापंचायत को आहूत कराने के लिए विचार विमर्श कर निर्णय लिया। बैठक का संचालन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश महामंत्री सोपान कोहले ने संचालन किया। बैठक में राजमाता बिसेन, निजाम, वामन बावरे, रमेश बोडख़े, सुरेश बुटे, सुनील तिवारी, कृष्णा भालेराव, पुरूषोत्तम गजभिए, अनिरुद्ध दुफारे, विक्की कालबांडे, मेघराज उइके, संदीप सारोठे, दीपक इंगोले, मुरली पाटील, महादेव गुड़धे, लाभेश माहेश्वरी, इमरान खान, उमेश तुमाने आदि थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो