छिंदवाड़ा

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

30 से अधिक ट्रैक्टरों पर कार्यवाही

छिंदवाड़ाJun 10, 2019 / 04:51 pm

sunil lakhera

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

जुन्नारदेव . विकासखंड अंतर्गत थाना नवेगांव पुलिस ने एसपी के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहनए उत्खनन पर कार्यवाही की जा रही है बीते चार माह में थाना नवेगांव में अवैध रेत परिवहन पर 30 से अधिक ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की गई है। जिनके स्वामियों पर माइनिंग एवं परिवहन विभाग के माध्यम से जुर्माना कराया गया है ।
थाना क्षेत्र में कोई आवंटित खदान नहीं है परन्तु बाहरी क्षेत्र से परिवहन करते हुए थाना क्षेत्र में सप्लाय किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही की जाती रही है। शनिवार आठ जून को थाना स्टाफ की सटीक मुखबिरी एवं मुख्य मार्गो पर घेराबंदी से ग्राम खिडक़ीकनेरी में बिना रायल्टी अवैध रेत परिवहन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया। आगामी कार्यवाही के लिए माइनिंग एवं परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
पकड़े गए चारों ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राम जंगल डेहरी के शिवनाथ सामरे, कमलसिंह कुशराम एवं राजकुमार यदुवंशी के है। नवेगांव पुलिस अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.