script‘बदलती जीवन शैली का युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर रखे विचार | Seminar organized on the occasion of International Women's Day | Patrika News

‘बदलती जीवन शैली का युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर रखे विचार

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 11, 2020 10:22:04 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
विद्वानों एवं प्रबुध्द जनों ने रखे अपने विचार
 

Seminar organized on the occasion of International Women's Day

Seminar organized on the occasion of International Women’s Day

छिंदवाड़ा/ स्थानीय पुराना नागपुर रोडि स्थित नारायण सोसायटी फॉर एजुकेशन द्वारा संचालित टेलेन्ट राइजिंग किड्स वल्र्ड एवं स्वरांजलि नारायण संगीत एवं कला कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में ‘बदलती हुई जीवन शैली का युवाओं (विषेषकर महिलाओं) के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का समाज पर प्रभाव’ विषय पर जिले के विद्वानों एवं प्रबुध्दजनों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम महोदय नम: षिवाय अरजरिया, विशेष अतिथि प्रोफेसर डॉ. अमरसिंह, प्रोफेसर रजनी कवरेती, वरिष्ठ आकाशवाणी उद्घोषक अवधेष तिवारी, विशिष्ट अतिथि त्रिषक्ति महिला मंच से अनीता तिवारी, शरद मिश्रा उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ समाजसेवक श्यामलराव ने उपरोक्त विषय पर विस्तृत रूप में अपने विचार रखे। अंत में संस्था प्रमुख डॉ. मृदुला शर्मा ने गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वैशाली हिवसे, दीपाक्षी पराडकऱ, सुषमा मैथ्यू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो