छिंदवाड़ा

वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण

वरिष्ठ मंच की बैठक में पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

छिंदवाड़ाNov 22, 2019 / 12:39 pm

chandrashekhar sakarwar

वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण

पौधरोपण किया
छिंदवाड़ा / पोआमा पंचवटी में वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष देवराव पातुरकर की अध्यक्षता, संरक्षक पं.जयशंकर शुक्ल के नेतृत्व तथा तहसील अध्यक्ष परशुराम डहेरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में जेेपी शिवहरे ने सभी अतिथियों का पौधे भेंटकर स्वागत किया। संरक्षण शुक्ल ने मंच के संविधान की जानकारी दी। शिवहरे के संयोजकत्व में सदस्यता अभियान समिति का गठन किया गया, जिसमें जीडी लिंगायत, एस सिद्धिकी, ओपी वाजपेयी, एसएल महेगिया, हरिभाऊ मोहितकर, एसकेे दौडक़े को सदस्य के रूप में मनोयन किया गया।
अध्यक्ष देवराव ने एक माह के अंदर सभी तहसीलों में कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा, इसकी जिम्मेदारी विजय सिंह कुशरे, रविन्द्र कुशवाह को सौंपी गई। बैठक में बताया कि छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सौंसर तहसील इकाइयों का गठन हो चुका है। जुन्नारदेव तहसील का गठन टीएमआर नायडू, बिछुआ इकाई का गठन पातुरकर एवं छिंदवाड़ा के सभी वार्डों में संयोजक व सदस्यों की नियुक्ति शीघ्र करने की जिम्मेदारी ली है। सभी ने पोआमा नर्सरी में पौधरोपण किया। शुक्ल ने बैंक एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मंच ने मांग की है कि सीएम तथा अन्य मंत्रियों के आगमन की जानकारी भी मंच को दी जाए। बैठक में आरएस शिवकर, सुनील चांद, शिवराम सोनी, ओपी वाजपेयी, बीबी चौधरी, सुशील भारद्वाज, एएस सिद्धिकी, प्रभाकर ठाकरे, एनडी बोकड़े, एचबी मोहितकर, सतीश जैन, विजय त्रिवेदी, दिलीप औरंगाबादकर, अशोक मिश्रा, आरबी चौबितकर, डीएस शुक्ला, एमआर इंगले, जीपी डहेरिया, आरके सिंह मौर्य आदि शामिल रहे।
, एसएस मेहगियां, एचआर बंदेवार, अशोक सेन, श्रीधर पाठक उपस्थित थे। बेबी खान एवं नंदा ठाकरे ने महिलाओं को सदस्य बनाने तथा उन्हें संगठित करने की जिम्मेदारी ली जिनका स्वागत किया गया।

Home / Chhindwara / वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने किया पौधरोपण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.