ट्रैफिक डीएसपी सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम भाजीपानी निवासी सुखराम भलावी के घर बेटी की शादी थी। बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खमारपानी निवासी समेरा सलामे के यहां से बारात आई थी। शादी होने के बाद रात 2 बजे बारातियों से भरा चौपहिया वाहन खमारपानी लौट रहे थे। वाहन में 10 लोग सवार थे। ग्राम कोड़ामऊ के पास एक बाइक में सवार होकर तीन लोग उसी शादी में जा रहे थे। कार के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी। वाहन अनियंत्रित हुआ और सड़क से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में गिर गया।
चौपहिया सवार लोगों की मौत
चौपहिया के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर चौपहिया वाहन सड़क किनारे बिना मुंडेर के सूखे कुएं में गिरा। कार में सवार दिपेन्द्र इवनाती निवासी लेंदागोंदी, अजय (32) पिता बलवान इवनाती निवासी लेंदागोंदी, सचिन (19) पिता रामदिन धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार (40) पिता सुखराम चौरे निवासी आगरपुर थाना बिछुआ, सागर उर्फ शिवपाल (31) पिता मंगल 31 साल निवासी जमुनिया बिछुआ, रंजीत (35) पिता बिस्तु उइके निवासी लेंदागोंदी एवं रामनाथ पिता दादूलाल इनवाती कर्मझिरी थाना कुरई जिला सिवनी की मौत हो गई।
कार सवार सचिन उर्फ दक्ष (5) पिता अजय इनवाती निवासी लेंदागोंदी, पिंकी उर्फ देववती पति अजय इनवाती लेंदागोंदी, अनिल (22) पिता अमर खड़ाइत निवासी आगरपुर बिछुआ घायल है।
बाइक सवार राहुल (16) पिता मुन्नेलाल कुमरे निवासी कोड़ामऊ, सुनील (17) पिता रामदास मरकाम निवासी कोड़ामऊ एवं अरविन्द (23) पिता रामदास मरकाम निवासी कोड़ामऊ घायल हुए हैं।
शासन की ओर से मिलेगी आर्थिक सहायता
दुर्घटना में छिंदवाड़ा जिले के मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख एवं गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। मामूली रूप से घायलों को रेडक्रॉस से 10-10 हजार रुपए एवं सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है।