scriptकांग्रेस को उनकी उपलब्धियों पर भारी पड़ रही यह लापरवाही | Seven thousand teachers did not get salaries | Patrika News

कांग्रेस को उनकी उपलब्धियों पर भारी पड़ रही यह लापरवाही

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 18, 2019 10:55:51 pm

Submitted by:

prabha shankar

शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग का मामला: सात हजार अध्यापकों को नहीं मिला वेतन

CM's opinion on Karnataka politics

CM’s opinion on Karnataka politics

छिंदवाड़ा. एक ओर तो कांगे्रस सरकार अपनी छह माह की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं दूसरी ओर जिले के शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत हजारों अध्यापकों को कई माह से वेतन नहीं मिला। इससे उन्हें आर्थिक समस्या के साथ-साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों विभागों में करीब सात हजार अध्यापक कार्यरत हैं, जिन्हें हर माह वेतन की उम्मीद रहती है। विभागीय अधिकारी शासन से बजट आवंटन नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। इधर शासकीय निर्देशों के अनुसार शासकीय कर्मचारियों को वेतन का भुगतान हर माह की एक से पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए, लेकिन जिले के कई ब्लॉकों में लापरवाही के चलते 15-15 तारीख तक वेतन भुगतान नहीं होता है।

 

Seven thousand teachers did not get salaries
patrika IMAGE CREDIT: Seven thousand teachers did not get salaries

बजट का अभाव
शासन से बजट उपलब्ध न होने से अध्यापकों को वेतन भुगतान नहीं हो सका है। बजट आवंटन होते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
अरविंद चौरागड़े, जिला शिक्षा अधिकारी

शुरू हो गई प्रक्रिया
अध्यापकों का संविलियन होने तथा वेतन भुगतान नियमित कर्मचारियों की तरह सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने से भुगतान प्रक्रिया में विलम्ब हुआ है, लेकिन जिन कर्मचारियों का डाटा विभागीय सॉफ्टेवयर में अपलोड होते जा रहा है, उन्हें वेतन भुगतान होने लगा है।
सीके दुबे, सहायक संचालक, आदिवासी विकास विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो