scriptphoto Gallary: महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शौर्य यात्रा, देखें फोटोज् | Patrika News
छिंदवाड़ा

photo Gallary: महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शौर्य यात्रा, देखें फोटोज्

8 Photos
11 months ago
1/8

छिंदवाड़ा. शहर में महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर में राजपूत क्षत्रिय समाज ने शोभायात्रा निकाली तो वहीं मुख्य आयोजन स्थल गुलाबरा चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम हुआ।

2/8

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद विविध कार्यक्रम हुए। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।

 

3/8

इस दौरान महाराणा प्रताप की याद दिलाने वाली झांकी एवं प्रभु श्रीराम एवं माता सीता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

4/8

इस अवसर पर युवाओं ने अपनी तलवार बाजी की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।

 

5/8

इस अवसर पर कांग्रेस एवं भाजपा ने नेता सहित राजपूत क्षत्रिय समाज छिंदवाड़ा क्षेत्र अध्यक्ष शिवभवन सिंह भारद्वाज, जयकेश सिंह भारद्वाज, प्रांतीय मुख्य संरक्षक जोगेंद्र सिंह सेंगर, सत्यनारायण सिंह भारद्वाज, चंद्रभान सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

6/8

जिला राजपूत क्षत्रिय सभा एवं करणी सेना परिवार ने शहरभर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली। बाद में नरसिंहपुर रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया।

 

7/8

चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से शौर्य यात्रा का शुभारंभ महाराणा प्रताप भवन नरसिंहपुर रोड़ छिंदवाड़ा से किया जो श्याम टॉकीज ,चार फाटक , छोटा तालाब, अलका के टॉकीज के सामने से होते हुए ईएलसी से शुक्ला ग्राउण्ड और फिर महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची।

 

8/8

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वापस सर्किट हाउस चौक होते हुए खजरी चौक से मानसरोवर, यातायात थाने से भाजपा कार्यालय के सामने से लालबाग,रामबाग होते हुये नरसिंहपुर नाका एवं महाराणा प्रताप भवन में पहुंची।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.