छिंदवाड़ा। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में आयोजित शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस बुधवार को कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने नरसिंहपुराण आधारित सोलह सोमवार वृत्त कथा के महत्व से जुड़े विभिन्न प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया।
कथावाचक को छिंदवाड़ा व अन्य समीपस्थ जिलों से काफी पत्र भी भेजे गए थे। बुधवार को कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन्हें पढ़ा।
श्री शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए दूर-दराज से शिवभक्त पहुंच रहे हैं। बुधवार को बारिश होने के बावजूद लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
कथा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सिमरिया धाम में आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल से शिवभक्तों को संबोधित किया।
आरती के बाद दूसरे दिन की कथा का समापन हुआ।