scriptShivaji's equestrian statue will be installed in the square | चौक में लगार्ई जाएगी शिवाजी की अश्वारोही प्रतिमा | Patrika News

चौक में लगार्ई जाएगी शिवाजी की अश्वारोही प्रतिमा

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 06, 2022 07:01:50 pm

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वरोही प्रतिमा स्थापना के लिए शनिवार को प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने श्री शिवराय संगठन की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।

Shivaji
Shivaji
छिंदवाड़ा/सौंसर. प्रभारी मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। आयोजन शासकीय कन्या विद्यालय परिसर में हुआ। इसी मौके पर व दिवाली मिलन समारोह भी हुआ। पटेल एवं भाजपा नेताओं ने सौंसर नगर में पार्टी की एकतरफा जीत को जनता की जीत बताते हुए नगर में अविस्मरणीय विकास कार्य कराने की बातें कही। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा डागा, उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे के साथ सभी वार्ड पार्षदों को प्रभारी मंत्री कमल पटेल, बैतूल सांसद दुर्गादास उइके, राज्यसभा सांसद डॉ अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री जालमसिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, विधान परिषद सदस्य नागपुर प्रवीण दटके, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़. चंद्रभान सिंह चौधरी व प्रेम नारायण ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष बैतूल राजा पवार, भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारीख, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया, मारोतराव खवसे, नत्थनशाह कवड़ेती सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.