scriptजिला अस्पताल में फेरबदल, अब ऐसी होगी व्यवस्था | Shuffle in district hospital | Patrika News

जिला अस्पताल में फेरबदल, अब ऐसी होगी व्यवस्था

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 10, 2019 11:24:30 am

Submitted by:

prabha shankar

जिला अस्पताल को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की कार्ययोजना पर अमल शुरू

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में वार्ड शिफ्ट करने की कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया गया है। बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर महिला-पुरूष मेडिसिन वार्ड होगा तो वहीं दूसरे विभाग भी तीन ब्लॉक में अलग-अलग स्थानों पर होंगे। मरीजों को लाने के लिए बिल्डिंग में लिफ्ट लगाई गई है।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने बताया कि बिल्डिंग में वार्डों और ओपीडी के डिपार्टमेंट को शिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर अमल शुरू कर दिया गया है।
सुविधाओं पर ताला
नई बिल्डिंग को मरीजों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन उसके लेट्रिन-बाथरूम में ताले लगे हुए हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह लिफ्ट चालू हो गई है, लेकिन इसका व्यवस्थित संचालन न होने से मरीज कहीं के कहीं पहुंच रहे हैं। उन्हें कोई मार्गदर्शन नहीं दे पा रहा है।
नई बिल्डिंग में इस तरह शिफ्ट होंगे अस्पताल के वार्ड
फ्लोर डी ब्लॉक इ ब्लॉक इ-1 ब्लॉक
भू-तल अस्थि रोग ओपीडी प्रशासनिक ब्लॉक अस्थि रोग विभाग
फिजियोथेरेपी ओपीडी इएनटी विभाग
प्रथम मंजिल शल्य चिकित्सा ओपीडी छाती एवं क्षय रोग ओपीडी, वार्ड छाती एवं क्षय रोग विभाग
मनोरोग ओपीडी व वार्ड मनोरोग एवं चर्मरोग विभाग
द्वितीय मंजिल अस्थि रोग वार्ड इएनटी, नेत्र व चर्मरोग विभाग आइसीसीयू व आइसीयू
तृतीय मंजिल शल्य क्रिया कक्ष महिला शल्य चिकित्सा वार्ड सर्जरी आइसीसीयू,
निश्चेतना विभाग
चतुर्थ मंजिल पुरूष शल्य चिकित्सा वार्ड पुरुष शल्य चिकित्सा वार्ड सीएसएसडी
पंचम मंजिल महिला मेडिसिन वार्ड पुरुष मेडिसिन वार्ड क्लीनीकल लेक्चर थियटर

ट्रेंडिंग वीडियो