scriptअधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण में , कार्यालयों में पसरा सन्नाटा | Silence in offices | Patrika News

अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण में , कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 26, 2019 05:24:08 pm

लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने से सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है।

Silence in offices

Silence in offices

पांढुर्णा . लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने से सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। बीते दो दिनों से लगातार प्रशिक्षण और सामग्री वितरण का कार्य आवश्यक रूप से किए जाने के कारण कर्मचारी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे है। आम जनता के लिए प्राथमिक विभाग जैसे पुलिस विभाग, नगर पालिका, जनपद पंचायत, सरकारी अस्पताल में कर्मचारी नहीं मिलने से परेषानी बड़ गई है। हर विभाग एक ही टका सा जवाब दे रहा है सभी कर्मचारी चुनाव में व्यस्त है, काम चुनाव के बाद होगा। कई कार्यालयों में खाली कुर्सियां देखकर ही लोग खुद को समझा रहे है कि चुनाव तक अब कोई काम नही होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को सभी बसें चुनाव के मद्देनजर अधिग्रहित कर ली जाएगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
अमरवाड़ा. लोकसभा निर्वाचन 2019 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 123 विधानसभा अमरवाड़ा के निर्वाचन अधिकारी एमआर धुर्वे ने बताया कि सवीक्षा जांच एवं कमिशनिंग कार्य के बाद चैकिंग के दौरान 9 मतदान केंद्र की एवं 3 रिजर्व रखी जाने वाली 10 वीवीपैट टी एवं बी यू खराब इन मशीनों को मुख्य कक्ष छिंदवाड़ा रवाना किया। यह मशीनें नायब तहसीलदार नीलिमा राजलबार के हस्ते भेजा गया तथा सिंगल सीयू प्राप्त होने पर उसे सुरक्षित रखा गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो