scriptपेयजल समस्या पर चर्चा के लिए बैठे अधिकारी-जनप्रतिनिधि | Sitting officer to discuss drinking water problem - Representative | Patrika News

पेयजल समस्या पर चर्चा के लिए बैठे अधिकारी-जनप्रतिनिधि

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 23, 2019 11:03:38 am

परासिया और जुन्नारदेव के पेयजल का मांगा एक्शन प्लान

Sitting officer to discuss drinking water problem - Representative

पेयजल समस्या पर चर्चा के लिए बैठे अधिकारी-जनप्रतिनिधि

मशक्कत: कोयलांचल की पेयजल समस्या पर चर्चा के लिए बैठे अधिकारी-जनप्रतिनिधि
छिंदवाड़ा. कोयलांचल की परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा के नगर और गांवों की पेयजल समस्या के निराकरण का एक्शन प्लान मंगलवार को कलेक्टर ने पीएचइ विभाग के अधिकारियों से मांगा। कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में कोयलांचल में पेयजल समस्या के निराकरण पर हुई बैठक में विधायक परासिया सोहनलाल वाल्मिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग सक्सेना, सम्बंधित नगरीय निकाय अध्यक्ष, डब्ल्यूसीएल पेंच और कन्हान क्षेत्र के महाप्रबंधक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पेंचवैली समूह जल प्रदाय योजना के कार्यपालन यंत्री आदि शामिल हुए। कलेक्टर डॉ.शर्मा ने परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्रों के 24 ग्रामों के साथ ही पेयजल की समस्या से ग्रस्त अन्य ग्रामों मेें पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने एक कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही प्रस्तुत करने एवं आवश्यक होने पर तत्काल जिला स्तर से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक वाल्मिक ने उनके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों और नगरों में पेयजल की तत्काल व्यवस्था करने के लिए कहा। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या को रखा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पेंचवैली समूह जल प्रदाय योजना के कार्यपालन यंत्री ने कोयलांचल मेें पेयजल आपूर्ति की कार्य योजना की जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो