scriptछह माह के बच्चों को चटाई खीर | Six-month-old children mate | Patrika News
छिंदवाड़ा

छह माह के बच्चों को चटाई खीर

बच्चों का अन्नप्राशन कराकर माताओं को बच्चे के स्तनपान एवं ऊपरी आहार के महत्व को समझाया गया।

छिंदवाड़ाJun 14, 2018 / 05:24 pm

arun garhewal

Six-month-old children mate

छह माह के बच्चों को चटाई खीर

छिंदवाड़ा. न्यूटन/परासिया. चांदामेटा एवं न्यूटन सहित अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को बच्चों का अन्नप्राशन कराकर माताओं को बच्चे के स्तनपान एवं ऊपरी आहार के महत्व को समझाया गया। छह माह के बच्चों को चटाई खीर । न्यूटन नगर के वार्ड क्र 11 की आंगनबाड़ी में कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान पर नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनीता हरि आठनकर, एएनएम गीता शीलू, कार्यकर्ता सुनीता शिव, रजनी राज, माया डेहरिया, सहायिका सरिता राय, उषा सातनकर सहित वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही। चांदामेटा के वार्ड क्र 13 में साईं तेकाम का अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान पार्षद सरोज यदुवंशी, पर्यवेक्षक लता आरसे। कार्यकर्ता मीना सिददकी, सहायिका मीना बुनकर, लता तेकाम, हफीजा बानो, बबीता भारती सहित महिलाएं उपस्थित रही।
बड़चिचोली के ग्राम पचंायत चिचोली में मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान बच्चों को पेंटावेलम पीसीवी का टीका नौ बच्चों को लगाया गया। इसके अलावा पांच गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू राजेश हांडे, एनएनएम अहिल्या कुमरे तथा आशा कार्यकर्ता विजया बागड़े, मंदा जाधव, हीरा डिगरसे आदि उपसिथत थे। चांदामेटा के वार्ड क्र 13 में साईं तेकाम का अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान पार्षद सरोज यदुवंशी, पर्यवेक्षक लता आरसे। कार्यकर्ता मीना सिददकी, सहायिका मीना बुनकर, लता तेकाम, हफीजा बानो, बबीता भारती सहित महिलाएं उपस्थित रही।
वहीं इधर स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक प्रकाश मनूरे के निर्देशन में केंद्र से संबद्धता प्राप्त विभिन्न युवा मंडलों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में विकासखंड चौरई की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युवराज सोनी के नेतृत्व में उड़ान युवा मंडल झिलमिली द्वारा ग्राम में स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में नितेश सराठे, विकास दुबे, नीरज वर्मा, विशाल वर्मा, आकाश वर्मा ने सहयोग किया।

Home / Chhindwara / छह माह के बच्चों को चटाई खीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो